झारखंड में नक्सलियों ने बुलाया बंद, क्या है नाराजगी की वजह? अलर्ट मोड पर पुलिस
नक्सलियों ने 24 घंटे का झारखंड-बिहार बंद बुलाया है। इसे लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस अलर्ट है। खासकर रेल मार्गों एवं बड़े-बड़े विकास निर्माण कार्य स्थलों पर पैनी नजर है। पढ़ें यह रिपोर्ट...
नक्सलियों ने बुधवार मध्य रात्रि से 24 घंटे का झारखंड-बिहार बंद बुलाया है। इसे लेकर बेरमो अनुमंडल के नक्सल एवं अति नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस अलर्ट है। खासकर रेल मार्गों एवं बड़े-बड़े विकास निर्माण कार्य स्थलों पर पैनी नजर है। अब तक जो देखा गया है कि नक्सलियों की ओर से बंद बुलाकर रेल पटरियों एवं महत्वपूर्ण विकास कार्यों को बाधित किया जाता रहा है। इस दौरान आने-जाने के दौरान नक्सलियों और पुलिस में आमना-सामना भी होता रहा है।
ये इलाके नक्सल प्रभावित
गोमिया प्रखंड की कुल 36 पंचायतों में आधे से अधिक पंचायतें नक्सल प्रभावित हैं। इनमें चतरोचट्टी एवं जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र पूरी तरह से तो महुआटांड़, गोमिया एवं आईईएल थाना क्षेत्र के कुछ इलाके प्रभावित हैं। नावाडीह के प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र का ऊपरघाट पूरी तरह से प्रभावित हैं। सुना जा रहा है कि गोमिया के चतरोचट्टी एवं जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में नक्सलियों की चहलकदमी देखी गई है।
जया दीदी की गिरफ्तारी के विरोध में बंद
धनबाद के किसी निजी क्लिनिक से कैंसर का इलाज कराने के दौरान नक्सली विवेक की पत्नी बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य जया हेम्ब्रम ऊर्फ जया दीदी सहित शांति कुमारी, डॉक्टर पाण्डेय और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा (माओवादी) बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने 17 जुलाई को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद कि घोषणा की है।
छत्तीसगढ़ दो आईईडी बरामद
वहीं पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों ने पांच-पांच किलो के दो आईईडी बरामद किये हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इरागांव थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने दो आईईडी बरामद किये। सुरक्षाबलों को मंगलवार को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था जिसमें डीआरजी और जिला बल के जवान शामिल थे। बम निरोधक दस्ते ने इन आईईडी बरामद किया और उसके बाद मौके पर ही नष्ट कर दिया।