MLA व स्टाफ कोरोना संक्रमित, झारखंड विधानसभा सचिवालय सोमवार तक सील
झारखंड विधानसभा सचिवालय को कोरोना संक्रमण के कारण गुरुवार से सोमवार 27 जुलाई तक के लिए पूर्णता सील बंद कर दिया गया है। इस अवधि में सभा सचिवालय के तीन कार्य दिवस बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी...
झारखंड विधानसभा सचिवालय को कोरोना संक्रमण के कारण गुरुवार से सोमवार 27 जुलाई तक के लिए पूर्णता सील बंद कर दिया गया है। इस अवधि में सभा सचिवालय के तीन कार्य दिवस बंद रहेंगे।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि झारखंड विधानसभा के हुए कुछ विधायकों और कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे में संक्रमित सदस्यों और कर्मियों के संपर्क में अन्य व्यक्तियों के आने की संभावना को मद्देनजर रखते हुए सभा सचिवालय को सोमवार तक के लिए पूर्णता सील कर दिया गया है। इस दौरान सचिवालय भवन को सैनिटाइज किया जाएगा।
Jharkhand Assembly Secretariat sealed till 27th July for disinfection after reports of some of the staff and members of the Assembly testing positive for #COVID19. All meetings of the Assembly committees will remain suspended till 31st July with immediate effect.
— ANI (@ANI) July 23, 2020
जारी आदेश में कहा गया है कि वैसे सभी पदाधिकारी व कर्मचारी जो किसी भी प्रकार से किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं वह कार्यालय को इसकी विधिवत सूचना देते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लें। उनसे यह भी अपेक्षा भी की गई है कि वह किसी भी प्रकार के संदेह संपर्क की स्थिति में अपना कोविड-19 जांच जरूर करा लें। ज्ञात है कि झारखंड विधानसभा के विधायकों सीपी सिंह, मथुरा प्रसाद और मंत्री मिथिलेश ठाकुर कोरोना संक्रमित मिले, हालांकि मिथिलेश ठाकुर अब स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
विधानसभा समितियों की बैठकें 31 जुलाई तक स्थगित
झारखंड विधानसभा की विभिन्न समितियों की बैठकों को भी तत्काल प्रभाव से 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।