10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा में डिग्री कॉलेज नहीं बनेंगे सेंटर, JAC का निर्देश; इस वजह से बदला प्लान
झारखंड के डिग्री कॉलेजों में 2024 में आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए सेंटर नहीं होंगे। परीक्षा के लिए सेंटर मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में बनाए जाएंगे।
झारखंड के डिग्री कॉलेजों में 2024 में आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए सेंटर नहीं होंगे। परीक्षा के लिए सेंटर मिडिल स्कूल, हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में बनाए जाएंगे। इस संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही जिलों से एक सप्ताह में परीक्षा केंद्र चयनित कर रिपोर्ट तलब की गई है।
प्रखंडों में एक मिडिल स्कूल, एक हाई स्कूल और एक प्लस टू स्कूल में परीक्षा केंद्र निर्धारित करने को कहा गया है। सभी जिलों को स्कूल वार रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या भी भेज दी गई है। इस आधार पर परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जाएगा।
परीक्षा केंद्र निर्धारण का यह होगा आधार
मैट्रिक के लिए करीब 4.50 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि इंटरमीडिएट के लिए 3.50 लाख छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है। निर्देश में जिलों को कहा गया है कि स्कूलों में निर्धारित रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं से 10 गुना ज्यादा विद्यार्थियों के आधार पर परीक्षा केंद्र का निर्धारण किया जाए।
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 के लिए 25 जनवरी से एडमिट कार्ड मिलेगा।
स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे। अभी मैट्रिक के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। अगले सप्ताह छठ के बाद इंटरमीडिएट के लिए भी ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
लिखित परीक्षा के बाद होगी प्रायोगिक परीक्षा
छह से 26 फरवरी 2024 तक लिखित परीक्षा होने के बाद मैट्रिक और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। 28 फरवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन भी शुरू होगा। ये परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। इस परीक्षा के बाद स्कूल छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट का अंक जैक की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। निर्धारित अवधि में ही इसके अंक अपलोड करने होंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो बाद में इस पर विचार नहीं किया जाएगा। जिस छात्र-छात्राओं के अंक अपलोड नहीं होंगे, उनका परीक्षा परिणाम प्रभावित होगा और इसके लिए स्कूल व कॉलेज जिम्मेवार होंगे।