Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand 47 thousand para teachers assessment exam soon

झारखंड के 47 हजार पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा जल्द, मानदेय में 10% वृद्धि

राज्य के 47,447 प्रशिक्षित पारा शिक्षक हैं। इसमें से 45,502 पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच हो चुकी थी, जिसके आधार पर 42 हजार पारा शिक्षकों आकलन परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया था।

Suraj Thakur हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीTue, 30 May 2023 06:34 AM
share Share

झारखंड के प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) की आकलन परीक्षा जुलाई में हो सकेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल जून में आकलन परीक्षा की तिथि की घोषणा करेगा। आकलन परीक्षा में सफल होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। वैसे पारा शिक्षक जिनके सर्टिफिकेट की जांच अब पूरी हो चुकी है, लेकिन वे आवेदन नहीं कर सके थे उन्हें एक मौका मिल सकता है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसकी तैयारी में है। राज्य के 47,447 प्रशिक्षित पारा शिक्षक हैं। इसमें से 45,502 पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच हो चुकी थी, जिसके आधार पर 42 हजार पारा शिक्षकों आकलन परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया था। 

1945 पारा शिक्षकों की सर्टिफिकेट जांच बाकी
1945 प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी नहीं हो सकी थी और आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई थी। अब इनके सर्टिफिकेट की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। अत: 5447 पारा शिक्षकों को परीक्षा का मौका मिल सकता है। आकलन परीक्षा के आवेदन के लिए एक मौका दे सकता है, ताकि वे भी पहली आकलन परीक्षा में शामिल हो सकें। इन पारा शिक्षकों को तीन से छह दिनों को समय दिया जा सकता है। शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल आवेदन के लिए लिंक खोलेगा। आकलन परीक्षा में पास होने से पहली से 5वीं के प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 1200 रुपये और छठी से आठवीं के प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 1400 रुपये की वृद्धि होगी। अभी प्राथमिक स्कूलों के पारा शिक्षकों को 16,800 रुपये व मिडिल स्कूलों के पारा शिक्षकों को 20,600 रुपये का मानदेय मिलता है। जो शिक्षक असफल होंगे उन्हें दूसरे आकलन परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।

किस कैटेगरी में मानदेय में कितनी होगी वृद्धि
राज्य के टेट सह प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 और सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। कहा गया था कि आकलन परीक्षा में पास होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। जो अबतक नहीं हुई। बावजूद इसके मई 2023 तक सर्टिफिकेट की जांच चलती रही।

आकलन परीक्षा में पास होने पर होगी मानदेय वृद्धि
राज्य के टेट सह प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी और सिर्फ प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। कहा गया था कि आकलन परीक्षा में पास होने वाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। जो अबतक नहीं हुई। पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा दो स्तर पर ली जाएगी। पहली से पांचवीं क्लास के पारा शिक्षकों का पहले स्तर पर, जबकि पांचवीं से आठवीं के पारा शिक्षकों का दूसरे स्तर पर परीक्षा होगी। पहले स्तर की परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें 6 पेपर हैं, जिसमें 4 की परीक्षा देना अनिवार्य है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें