Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jahkhand Sthapna Divas Chief minister and Prime minister giving many Gifts to the mass

झारखंड: स्थापना दिवस पर राज्य को मिलेंगे ये सारे सौगात, जानिए- आयोजन की पूरी रूपरेखा

राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर को खास बनाने के लिये सरकार ने एक के बाद एक कई कार्यक्रम तय किये हैं। इस बार स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संभवत: देश की अपने तरह की पहली...

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीMon, 15 Nov 2021 09:08 AM
share Share

राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर को खास बनाने के लिये सरकार ने एक के बाद एक कई कार्यक्रम तय किये हैं। इस बार स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संभवत: देश की अपने तरह की पहली सार्वभौमिक पेंशन योजना लांच करेंगे। इस योजना पर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके लिये लक्ष्य असीमित रखा गया है। मतलब टारगेट पूरा होने के कारण आवेदकों को लंबित सूची में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

आवेदक की अर्हता को इस प्रकार सरल कर दिया गया है कि इससे अधिक से अधिक जरूरतमंद को पेंशन का लाभ दिया जा सके। योजना का लाभ लेने वालों के लिये राशन कार्ड की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। परिवार की परिभाषा को सरल करते हुये पत्नी, पत्नी और नाबालिग बच्चे और दिव्यांग बच्चों को शामिल किया गया है। आयकरदाता और सरकारी पेंशन का लाभ लेने वालों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

आज प्रधानमंत्री करेंगे संग्रहालय का लोकार्पण

पीएम मोदी भोपाल से ऑनलाइन जुड़ते हुये भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद रहेंगे। 142 करोड़ की इस परियोजना में 117 करोड़ रुपये राज्य सरकार ने जबकि 25 करोड़ केंद्र सरकार ने योगदान दिया है। शाम में संग्रहालय पर विशेष लाइटिंग शो आयोजित करने की भी तैयारी की गई है। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि यह दिवस जनजातीय नायकों को और उनके योगदान को याद करने का एक अनूठा प्रयास है।

प्रोजेक्ट भवन में सरकार का मुख्य कार्यक्रम, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

प्रोजेक्ट भवन में सरकार के मुख्य कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री से सम्मानित झारखंड के तीन विभूतियों और भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों को सम्मानित किया जाएगा। सहाय योजना की शुरुआत की जाएगी। फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के दूसरे चरण और आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार जैसे कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी।
स्थापना दिवस पर राज्य सरकार की ओर से प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम के राज्यपाल रमेश बैस बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। स्थापना दिवस पर प्रोजेक्ट भवन में आयोजित किसी कार्यक्रम में राज्यपाल पहली बार पहुंच रहे हैं। इसको लेकर विभाग ने विभिन्न स्तरों पर पूरी सतर्कता के साथ कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश जारी किया है। इससे पहले राज्यपाल भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह संग्रहालय के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। वह बिरसा चौक भी पहुंचेंगे।

मुख्य आकर्षण

● इस वर्ष पद्मश्री से सम्मानित झारखंड के तीन विभूतियों और भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों को सम्मानित किया जाएगा

● सार्वभौमिक पेंशन योजना के साथ नक्सल प्रभावित जिलों खूंटी, पंश्चिम सिंहभूम, गुमला, सरायकेला और सिमडेगा में युवक युवतियों को खेल से जोड़ने के लिये सहाय योजना लांच की जाएगी

● फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ, पांच नवजीवन सखी दीदियों का सम्मान और इससे संबंधित नए वेब पोर्टल का लोकार्पण

● आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत और इससे संबंधित ऐप की लॉन्चिंग

● स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से उच्च विद्यालयों में 680 नव नियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा

● सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुक परिवारों को भी अच्छादित करने की घोषणा होगी

● जनजातीय भाषा पर प्रकाशित चित्रात्मक बाल पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा

● चयनित लैंपस, पैक्स को प्रति लाख दो लाख की दर से कार्यशील पूंजी का वितरण किया जाएगा

● डिजास्टर रिकवरी ऑन क्लाउड फॉर झारखंड स्टेट डाटा सेंटर योजना का शुभारंभ

कार्यक्रमों के लिये प्रभारी मंत्रियों की घोषणा

स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालयों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रभारी मंत्री घोषित किये गये हैं। जिला प्रशासन को सूचना भेज दी गई है।
रामेश्वर उरांव, वित्त मंत्री - लोहरदगा, चंपई सोरेन, परिवहन मंत्री- सरायकेला खरसावां, जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री - रांची, जोबा मांझी, महिला, बाल विकास मंत्री - प सिंहभूम चाईबासा, बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री- पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर, बादल, कृषि मंत्री - देवघर, मिथिलेश ठाकुर, पेयजल मंत्री- गढ़वा, हाफिजुल हसन, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री- गिरिडीह।

अगला लेखऐप पर पढ़ें