Hindi Newsझारखंड न्यूज़JAC Result 2023 In 10th the success percentage of students from rural and urban areas is more in 12th

JAC Result 2023: मैट्रिक में गांव और 12वीं में शहरी क्षेत्र का दबदबा, बेटियां रहीं अव्वल; देखें टॉप-10 की लिस्ट

मैट्रिक में 95.38 फीसदी जबकि इंटर साइंस में 81.45 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। मैट्रिक में ग्रामीण क्षेत्रों तो इंटर साइंस में शहरी क्षेत्रों का दबदबा रहा। इस बार दोनों परीक्षाओं में बेटियां टॉपर रहीं।

Suraj Thakur हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीWed, 24 May 2023 06:04 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को मैट्रिक व इंटर साइंस की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने यह रिजल्ट जारी किया। मैट्रिक में 95.38 फीसदी जबकि इंटर साइंस में 81.45 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। मैट्रिक में ग्रामीण क्षेत्रों तो इंटर साइंस में शहरी क्षेत्रों का दबदबा रहा। इस बार दोनों परीक्षाओं में बेटियां टॉपर रहीं। मैट्रिक में पूर्वी सिंहभूम की श्रेया और इंटर साइंस में रामगढ़ की दिव्या स्टेट टॉपर बनीं। मैट्रिक के टॉप टेन में 64 परीक्षार्थियों ने जगह बनायी, जिसमें 31 छात्र और 33 छात्राएं हैं। टॉप टेन में स्थान बनाने वालों में 34 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। वहीं, इंटर साइंस के टॉप टेन में 15 छात्र और 14 छात्राएं हैं। इसमें 20 विद्यार्थी शहरी क्षेत्रों के संस्थानों से हैं।


प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा
मैट्रिक परीक्षा में शामिल 4,27,294 छात्र-छात्रा में 4,07,559 सफल हुए हैं। मैट्रिक में 2,69,913 प्रथम , 1,26,563 द्वितीय और 11,083 ने तृतीय श्रेणी अर्जित की। इंटर साइंस में शामिल 73,833 में से60,134 पास हुए हैं। इसमें 54,481 प्रथम श्रेणी, 5,634 द्वितीय श्रेणी और 15 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। कोडरमा व हजारीबाग अव्वल रहे। दोनों ही परीक्षाओं में कोडरमा को पहला स्थान (मैट्रिक में 99.04 व इंटर में 97.02 फीसदी) और हजारीबाग को दूसरा स्थान (मैट्रिक में 98.15 व इंटर में 92.72 फीसदी) मिला है।

इंटर साइंस का रिजल्ट गिरा, मैट्रिक का यथावत
जैक बोर्ड की ओर से जारी इंटर साइंस परीक्षा के परिणाम पिछले साल की तुलना में करीब 11 फीसदी गिरा है। इस साल 81.45 फीसदी ही सफल हो सके हैं, जबकि 2022 में 92.19 फीसदी रिजल्ट रहा था। वहीं, मैट्रिक का परीक्षा परिणाम पिछले तीन साल से 95 फीसदी ही रह रहा है। तीन सालों में इसमें प्वाइंट 33 और प्वाइंट 22 फीसदी रिजल्ट कम हुआ है।

मैट्रिक की परीक्षा में ओवरऑल बेटियां अव्वल
मैट्रिक की परीक्षा में ओवरऑल बेटियों के सफल होने का प्रतिशत ज्यादा है, वहीं इंटर साइंस में बेटों ने बाजी मारी है। मैट्रिक में लड़कों की अपेक्षा ज्यादा लड़कियां शामिल हुईं। इसमें 2,23,958 छात्राएं शामिल हुई, जिसमें 2,13,990 पास हुई। छात्राओं का पास प्रतिशत 95.54 फीसदी रहा। वहीं, 2,03,336 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 1,93,569 सफल हुए। छात्रों का पास प्रतिशत 95.19 फीसदी रहा। इंटर विज्ञान में बेटों का पास प्रतिशत 82.87 रहा जबकि 78.93 फीसदी बेटियां सफल रहीं।

राज्यपाल व सीएम ने विद्यार्थियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मैट्रिक और इंटर साइंस की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की मैट्रिक और इंटर साइंस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आप सभी नित नई ऊंचाइयों को छुएं, यही कामना है। इस अवसर पर सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी हार्दिक बधाई। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के मैट्रिक और इंटर (साइंस) परीक्षा परिणाम में सफल सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मैं आप सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। आप लोग अपने जीवन में प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर रहें।

कोकर के बंटी बने मैट्रिक में रांची के टॉपर
मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष रांची जिले का रिजल्ट 95.33 फीसदी रहा। मैट्रिक में आदर्श विद्या मंदिर तिरिल,कोकर के बंटी कुमार सिटी टॉपर बने हैं। इस वर्ष मैट्रिक और इंटर साइंस में रांची का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में गिरा है। हालांकि, साइंस में स्टेट टॉपर्स की संख्या बढ़ी है। पिछले वर्ष टॉप टेन में रांची के मात्र तीन विद्यार्थी थे। वहीं, इस बार यह संख्या नौ रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें