Hindi Newsझारखंड न्यूज़indian railways no berths in trains of bihar and bengal during festive season check these special trains

त्योहारी सीजन में बिहार और बंगाल की ट्रेनों में बर्थ नहीं, इन स्पेशल ट्रेनों को भी देख लें

Indian Railway: त्योहारी सीजन में ट्रेनों में सीटों की समस्या हर साल देखने को मिलती है। झारखंड में इस साल भी रेलवे इस चुनौती से जूझ रहा है। हालांकि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है।

Krishna Bihari Singh हिंदुस्तान, रांचीSat, 14 Oct 2023 01:01 AM
share Share

झारखंड से यूपी, बिहार और बंगाल जाने वाली ट्रेनों में त्योहारी सीजन के दौरान सीटें नहीं मिल रही हैं। रांची रेलमंडल से परिचालित होने वाली ट्रेनों में अभी से दुर्गा पूजा का असर दिखना भी शुरू हो गया है। वर्तमान में बिहार जाने वाली और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ दिख रही है। रेलवे की आरक्षण तालिका के अनुसार हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस में 15 से 20 अक्तूबर तक स्लीपर में बर्थ नहीं है। थर्ड एसी में भी 19-20 अक्तूबर को सीट खाली नहीं मिलेगी। हालांकि रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है।  

एसी भी फुल
पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में स्लीपर में 18 से 20 अक्तूबर और थर्ड एसी में 15 से 20 अक्तूबर के बीच बर्थ खाली नहीं है। इसके अलावा रांची-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस में भी अब लोगों की भीड़ दिखनी शुरू हो गई है। चेयर कार श्रेणी में 13 से 16 अक्तूबर तक बर्थ उपलब्ध है, जबकि बीच-बीच में इस श्रेणी में टिकट फुल दिख रहा है। एक्जिक्यूटिव श्रेणी में भी ऐसी ही स्थिति चल रही है। हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस में 13 से 18 अक्तूबर तक स्लीपर और थर्ड एसी में 16 से 17 अक्तूबर तक आरक्षित बर्थ खाली नहीं है।

पूजा को लेकर दी गई सुविधा
रांची रेलमंडल प्रशासन के द्वारा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वर्तमान में रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में एसी वन और एसी टू टियर कार का एक अतिरिक्त कोच दिया गया है। इसके अलावा हटिया से दुर्ग के बीच 17 से 26 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस के ठहराव का अवधि विस्तार किया गया है। जिसके तहत यह ट्रेन अस्थाई रूप से राजनंदगांव और हटिया-पुणे एक्सप्रेस रायगढ़ स्टेशन में भी रुकेगी।

क्या कहता है रेलवे प्रशासन?
रांची रेलमंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार के अनुसार हमलोग लगातार ट्रेनों में भीड़ और आरक्षित चार्ट की निगरानी कर रहे हैं। जिन ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जाएगी, उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जाएगी। रांची रेलमंडल पूरी कोशिश करेगा कि यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़े। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें