Hindi Newsझारखंड न्यूज़Income tax raids on 26 locations of Jharkhand cash Jewellery and undeclared money recovered

झारखंड में 26 ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, इन ठेकेदारों पर शिकंजा; मिली करोड़ों की अवैध संपत्ति

आयकर अन्वेषण विभाग की टीम ने सोमवार को धनबाद, देवघर व गोड्डा में जमीन कारोबारी और ठेकोदारों के 26 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित आय से संबंधित साक्ष्य मिले हैं।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, धनबाद देवघर गोड्डाTue, 31 Oct 2023 08:18 AM
share Share
Follow Us on

आयकर अन्वेषण विभाग की टीम ने सोमवार को धनबाद, देवघर व गोड्डा में जमीन कारोबारी और ठेकोदारों के 26 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित आय से संबंधित साक्ष्य मिले हैं। एक करोड़ रुपए से अधिक नकद और बड़े पैमाने पर आभूषण भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल, आयकर विभाग ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है।

इधर, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह बड़ी कार्रवाई है और बड़े पैमाने पर करवंचना का खुलासा होगा। धनबाद के उपनिदेशक (अन्वेषण) प्रदीप डुंगडुंग के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है। जिन लोगों के ठिकाने खंगाले जा रहे हैं, उनमें कई चर्चित लोग भी शामिल हैं। सभी के घर और आवासीय ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

इनलोगों के यहां हुई छापेमारी

● देवघर- पूर्व मेयर राजनारायण उर्फ बबलू खवाड़े, पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा, श्रीश्री बालानंद ब्रह्मचारी आश्रम, उमाशंकर सिंह, सुशील सुल्तानिया, महेश लाठ, ब्रजेश राय, संजय मालवीय, नंदकिशोर दास और विनोद वर्मा।

● गोड्डा- ठेकेदार सह व्यवसायी मुकेश बजाज के तीन से अधिक ठिकाने, रामनगर में एजेंसी।

● धनबाद- बिल्डर सह शेयर कारोबारी जीतेश अग्रवाल के आवास और कार्यालय।

कोलकाता में भी दबिश

धनबाद, देवघर और गोड्डा में सोमवार की सुबह से ही छापेमारी शुरू कर दी गई। वहीं, कोलकाता में भी एक ठिकाने पर दोपहर बाद कार्रवाई हुई। कोलकाता में यहां के कारोबारियों से जुड़े लिंक के आधार पर छापेमारी की गई है। आयकर सूत्रों की मानें, तो छापेमारी लंबी चलेगी। इसके बाद बैंक खाते, लॉकर और आभूषण आदि की जांच की जाएगी। देवघर में जिन ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है, उनमें ज्यादातर जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। वहीं, गोड्डा और धनबाद में चल रही कार्रवाई में फिलहाल जमीन का कनेक्शन सामने नहीं आया है। वैसे आयकर सूत्र इसे खारिज भी नहीं कर रहे। अघोषित आय के खुलासे के अलावा आयकर की कार्रवाई से देवघर में बड़े पैमाने पर भूमि संबंधित घोटाले का भी खुलासा हो सकता है। इस कारण पूरे मामले में अन्य जांच एजेंसियां भी शामिल हो सकती हैं। देवघर में 22, गोड्डा में 3, और धनबाद में 1 जगह छापेमारी की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें