Hindi Newsझारखंड न्यूज़In Dhanbad a young man molested three minors set fire to the house when protesting

धनबाद में तीन नाबालिगों से युवक ने की छेड़खानी, विरोध करने पर घर में लगा दी आग

धनबाद जिले में तोपचांची स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पुराना बाजार हरिजन मोहल्ले में तीन नाबालिगों से छेड़खानी करने के बाद उसके घर में युवक ने बुधवार रात एक बजे आग लगा दी। घर के लोग बाल-बाल बच गए।...

Abhishek Kumar धनबाद। प्रतिनिधि, Thu, 21 May 2020 11:34 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद जिले में तोपचांची स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र के पुराना बाजार हरिजन मोहल्ले में तीन नाबालिगों से छेड़खानी करने के बाद उसके घर में युवक ने बुधवार रात एक बजे आग लगा दी। घर के लोग बाल-बाल बच गए। नाबालिगों के परिजनों ने हरिहरपुर पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने अब तक घटना स्थल का जायजा भी नहीं लिया। नाबालिगों के परिजन भयभीत हैं। तीनों नाबालिग आपस में बहनें हैं।

यह है मामला: बुधवार शाम तीनों बहनें घर के बाहर चौखट पर बैठी थीं। तभी हाजी मोहल्ला का अरमान आया और अभद्र व्यवहार करते हुए नाबालिगों से छेड़खानी की। विरोध करने पर युवक ने जलाकर मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उसी रात एक बजे पेट्रोल छिड़कर आरोपी अरमान ने  के घर के दरवाजे में आग लगा दी। अचानक आग की लपटें देखकर परिजन उठे और चिखने-चिल्लाने लगे। काफी लोग जुटे। आग को बुझाया। रात में ही युवती की दादी थाने गई। जहां उसकी एक न सुनी गई। पुलिस ने ये कह कर लौटा दिया कि उन लोगों से दूर रहिए। ऐसे लोगों से भीड़ने की जरूरत नहीं है। पुलिस के रवैये से परिजनों में काफी डर है।
हत्यारे का रिश्तेदार है आरोपी
10 दिन पहले इसी मोहल्ले में एक युवक को टांगी से काट दिया गया था। उसी आरोपी का रिश्तेदार है अरमान।

अगला लेखऐप पर पढ़ें