Hindi Newsझारखंड न्यूज़If Rakhi is tied there will be death rumor spread on social media

राखी बंधवाई तो हो जाएगी मौत, सोशल मीडिया पर फैली अफवाह; जानें पूरा मामला

राखी खोलने में विलंब होने पर कैंची या ब्लेड से काटकर उसे हटा दिया गया। रक्षाबंधन के दिन ही शाम को इलाके में मोबाइल से अफवाह फैला कि गिरिडीह जिले में राखी बांधने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, नावाडीहSun, 14 Aug 2022 12:22 PM
share Share
Follow Us on

बहनें अपने भाईयों को राखी के रूप में सुरक्षा का कवच बांधती हैं। परंतु यह क्या, बीते शुक्रवार की शाम को एक अफवाह के कारण बेरमो अनुमंडल अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के नारायणपुर, पोखरिया, बंशी, कोठी, मूंगो आदि गांवों में भाइयों की कलाई से फटाफट राखियां खोल दी गई।

फैली अफवाह- राखी बंधवाने से हुई 2 व्यक्ति की मौत
राखी खोलने में विलंब होने पर कैंची या ब्लेड से काटकर उसे हटा दिया गया। हुआ ऐसा कि रक्षाबंधन के दिन ही शाम को इलाके में मोबाइल से अफवाह फैला कि गिरिडीह जिले में राखी बांधने से दो व्यक्ति की मौत हो गई है। इसलिए अपने अपने घरों में जो पुरुष राखी बांधे हुए हैं उसे तुरंत खोल दिया नहीं तो अपने घर में भी उसी तरह की घटना घट सकती है।

मौत की डर से लोगों ने फटाफट खोली राखी
यह सुनते ही लोगों ने कलाई से राखी फटाफट खोल दी। हालांकि बंशी निवासी सह समाजसेवी अरुण साव, नारायणपुर निवासी घनश्याम महतो आदि ने बताया कि यह अफवाह है। भाई बहन के प्यार रूपी रक्षाबंधन के त्यौहार को कुछ व्यक्तियों ने बदनाम करने की कोशिश की है। हम लोग अभी तक राखी नहीं खोले हैं और कुछ हुआ भी नहीं हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें