Hindi Newsझारखंड न्यूज़Honorarium for Jharkhand 60 thousand Para teachers released in May

झारखंड के 60 हजार पारा शिक्षकों के मई माह का मानदेय जारी

झारखंड के 60 हजार पारा शिक्षकों के मई महीने का मानदेय जारी कर दिया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने गुरुवार को मई महीने के बकाया मानदेय 78 करोड़ रुपये जारी कर दिए। शुक्रवार को पारा शिक्षकों के...

Abhishek Kumar रांची । हिन्दुस्तान ब्यूरो, Thu, 9 July 2020 06:33 PM
share Share

झारखंड के 60 हजार पारा शिक्षकों के मई महीने का मानदेय जारी कर दिया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने गुरुवार को मई महीने के बकाया मानदेय 78 करोड़ रुपये जारी कर दिए। शुक्रवार को पारा शिक्षकों के बैंक खाते में राशि पहुंच जाएगी। पारा शिक्षकों को अप्रैल महीने का बकाया मानदेय 78 करोड़ रुपये भी सोमवार को जारी किया गया था, जिसका भुगतान मंगलवार को उन्हें हो चुका है। अप्रशिक्षित पारा शिक्षक और जिनका  प्रशिक्षण का रिजल्ट अब तक  क्लियर नहीं हुआ है उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। पारा शिक्षकों का मानदेय अप्रैल 2020 से ही बकाया था। वहीं, जून महीने का मानदेय भी इसी महीने के अंत तक भुगतान किया जाएगा। इसके लिए जिलों से पारा शिक्षकों की उपस्थिति की रिपोर्ट मांगने की तैयारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें