झारखंड के 60 हजार पारा शिक्षकों के मई माह का मानदेय जारी
झारखंड के 60 हजार पारा शिक्षकों के मई महीने का मानदेय जारी कर दिया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने गुरुवार को मई महीने के बकाया मानदेय 78 करोड़ रुपये जारी कर दिए। शुक्रवार को पारा शिक्षकों के...
Abhishek Kumar रांची । हिन्दुस्तान ब्यूरो, Thu, 9 July 2020 06:33 PM
Share
झारखंड के 60 हजार पारा शिक्षकों के मई महीने का मानदेय जारी कर दिया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने गुरुवार को मई महीने के बकाया मानदेय 78 करोड़ रुपये जारी कर दिए। शुक्रवार को पारा शिक्षकों के बैंक खाते में राशि पहुंच जाएगी। पारा शिक्षकों को अप्रैल महीने का बकाया मानदेय 78 करोड़ रुपये भी सोमवार को जारी किया गया था, जिसका भुगतान मंगलवार को उन्हें हो चुका है। अप्रशिक्षित पारा शिक्षक और जिनका प्रशिक्षण का रिजल्ट अब तक क्लियर नहीं हुआ है उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। पारा शिक्षकों का मानदेय अप्रैल 2020 से ही बकाया था। वहीं, जून महीने का मानदेय भी इसी महीने के अंत तक भुगतान किया जाएगा। इसके लिए जिलों से पारा शिक्षकों की उपस्थिति की रिपोर्ट मांगने की तैयारी की जा रही है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।