Hindi Newsझारखंड न्यूज़Hearing news of daughter death family members reached the in laws house and saw her preparing a dish

होली में आई बेटी की मौत की खबर, रोते-बिलखते पहुंचे घरवाले तो देखा...

होली मनाने की तैयारी चल रही थी। पुआ-पकवान बन रहा था। बच्चे उत्साहित थे और बड़ों में खुशी थी कि तभी एक घर में उनकी बेटी की मौत की खबर आई। दामाद ने फोन पर मौत की खबर दी। वही बेटी पकवान बनाती मिली।

लाइव हिन्दुस्तान रांचीThu, 9 March 2023 06:25 AM
share Share
Follow Us on

होली मनाने की तैयारी चल रही थी। पुआ-पकवान बन रहा था। बच्चे उत्साहित थे और बड़ों में खुशी थी कि तभी एक घर में उनकी बेटी की मौत की खबर आई। दामाद ने फोन पर मौत की खबर दी। पूरे परिवार में मातम छा गया। महिलाएं चीत्कार करने लगी। सब रोते-बिलखते बेटी के ससुराल पहुंचे। लेकिन, जैसे ही वह लोग बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। जिस बेटी की मौत की खबर सुनी थी, वह तो मजे से हंसती-खिलखिलाती पकवान बना रही थी। यह घटना झारखंड की है।

झारखंड के खलारी की है यह पूरी घटना
यह पूरा वाकया झारखंड के खलारी स्थित डकरा भूतनगर बस्ती की है। होली के दिन यहां रहने वाली सबिया घर की साफ-सफाई में जुटी थी। तभी, एक कौआ सबिया के सिर पर चोंच मार गया। सबिया के पति ने यह बात घरवालों और पड़ोसियों को बताई। पड़ोसियों ने कहा कि कौए का यूं सिर पर चोंच मारना अपशकुन होता है। कहा कि यदि अपशकुन टालना है तो जिसके सिर पर कौए ने चोंच मारा, उसकी मौत की खबर उसके घरवालों को देनी होती है। सबिया के पति ने आनन-फानन में सबिया के मायके फोन लगाया और मौत की सूचना दी। 

क्यों दी गई थी सबिया की मौत की सूचना
जैसे ही सबिया के घरवालों को उसके मौत की सूचना मिली, वह सब रोते-बिलखते बेटी के घर पहुंचे। वहां क्या देखा। सबिया का पति तारकेश्वर आंगन में बैठा मजे से पकवान खा रहा है। लोग आराम से होली खेल रहे हैं। थोड़ी देर तो सबिया के घरवाले अवाक रह गए। तभी, अंदर से सबिया मायकेवालों के लिए पकवान लेकर बाहर आई। सबलोग हैरान रह गए। आखिरकार सबिया के पति तारकेश्वर ने ससुराल वालों को पूरा माजरा समझाया। फिर, सबने साथ में होली खेली। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें