जीएसटी हेराफेरी में कारोबारी विक्की भालोटिया गिरफ्तार, 9 करोड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा
जुगसलाई निवासी आयरन एंड स्पंज कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को जीएसटी इंटीलेंस निदेशालय(डीजीजीआई) की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।टीम ने यह कार्रवाई 9.52 करोड़ की हेराफेरी में की है।
जुगसलाई निवासी आयरन एंड स्पंज कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को जीएसटी इंटीलेंस निदेशालय(डीजीजीआई) की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने यह कार्रवाई 9.52 करोड़ की हेराफेरी में की है। गिरफ्तारी के बाद भालोटिया को जमशेदपुर के विशेष आर्थिक अपराध न्यायाधीश चंद्र भानु कुमार की अदालत में पेश किया था। अदालत ने उसे जेल भेज दिया।
सरकार की ओर से अधिवक्ता संजीव रंजन बरीयार ने पक्ष रखा। जीएसटी के अधिवक्ता और बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने भी बहस की। पेशी के दौरान जुगसलाई के दर्जनों व्यवसायी अदालत परिसर में एकत्र थे।
कोलकाता में लिया था हिरासत में
भालोटिया के जुगसलाई आवास और एनएच-33 स्थित दफ्तर पर जीएसटी टीम ने गुरुवार सुबह छापेमारी की थी। छापे की कार्रवाई शनिवार देर रात समाप्त हुई थी। इस छापेमारी के दौरान ही भालोटिया कोलकाता के एक होटल से जीएसटी टीम के हत्थे चढ़ा था। चार दिनों की पूछताछ के बाद उसे शहर लाया गया था।