कोरोना संक्रमण पर झारखंड सरकार गंभीर: मंत्री
लॉकडाउन को लेकर एचएमटी भूषण ब्रिक्स भंडारीदह में सीआईएसएफ करगली इकाई के कमांडेंट नागेंद्र देवरारी ने सोमवार को मजदूर परिवार के बीच राशन, सेनेटाइजर, मास्क सहित अन्य जरूरी सामान का वितरण किया। शिक्षा...
लॉकडाउन को लेकर एचएमटी भूषण ब्रिक्स भंडारीदह में सीआईएसएफ करगली इकाई के कमांडेंट नागेंद्र देवरारी ने सोमवार को मजदूर परिवार के बीच राशन, सेनेटाइजर, मास्क सहित अन्य जरूरी सामान का वितरण किया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के द्वारा यह वितरण कराया गया।
वहीं आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति नावाडीह के सौजन्य से मंत्री जगरनाथ महतो ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर काफी गंभीर है। मंत्री जगरनाथ महतो के पुत्र राजू महतो ने भी सोमवार को अलारगो के सिमराकुल्ही में राशन, मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया।
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद: सहायक कमांडेंट एपी मनोज, एनजी चक्रवर्ती, इंस्पेक्टर केएम साही, ददन सिंह, एसएन व्यास सहित सीआईएसएफ के जवान मौजूद थे। बीडीओ प्रभाषचंद दास, सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, प्रमुख पुनम देवी, मंत्री प्रतिनिधि जयलाल महतो, पंसस किरण देवी, समिति सचिव वासुदेव शर्मा, जेएसएस सत्येद्र शाह, सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक डीके सिंह, उदय साव, अनवर अंसारी थे।