गैंग्स ऑफ वासेपुर: प्रिंस खान पर बढ़ा दबाव; भाई गोपी ने संभाली कमान
गैंगस्टर फहीम खान की हुकूमत चलती थी। फहीम के इशारे के बिना वासेपुर में पत्ता भी नहीं हिलता था। काल कोठरी की बेड़ियों ने फहीम खान को जकड़ा तो फहीम के भांजों ने अपराध का साम्राज्य संभाल लिया।
गैंग्स ऑफ वासेपुर में कभी गैंगस्टर फहीम खान की हुकूमत चलती थी। फहीम के इशारे के बिना वासेपुर में पत्ता भी नहीं हिलता था। काल कोठरी की बेड़ियों ने फहीम खान को जकड़ा तो फहीम के भांजों ने अपराध का साम्राज्य संभाल लिया। 20-21 महीने से प्रिंस खान उर्फ हैदर अली धनबाद के कारोबारियों से रंगदारी वसूल रहा है। पिछले दिनों धनबाद पुलिस के साथ झारखंड एटीएस ने प्रिंस खान पर शिकंजा कसा तो गिरोह की कमान उसके बड़े भाई गोपी खान ने संभाल ली।
धनबाद पुलिस को सूचना मिली है कि प्रिंस खान को आगे कर गैंग की बागडोर गोपी खान ही संभाल रहा है। 24 नवंबर 2021 को वासेपुर में फहीम के करीबी नन्हे की हत्या हुई थी। इसके बाद से प्रिंस खान ने अपने बड़े भाई गोपी खान को बड़ा सरकार और खुद छोटा सरकार घोषित कर दिया। छोटे सरकार बन कर वह रंगदारी वसूली में सक्रिय था। पुलिस अफसरों की मदद से पासपोर्ट बना कर उसके विदेश भागने की खबर पुलिस को मिली। पुलिस और एटीएस ने सीआईडी तथा सीबीआई की मदद से प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द करा दिया। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है। अब इंटरपोल प्रिंस खान पर दबिश बढ़ाने की तैयारी में है। ऐसे में प्रिंस खान का नाम आगे कर उसका बड़ा भाई गोपी खान गैंग को ऑपरेट कर रहा है। पुलिस ने गोपी खान के पुराने शागिर्दों की सूची तैयार की है। पुलिस पता लगा रही है कि गोपी खान के साथ रहने वाले लड़के फिलहाल कहां हैं और क्या कर रहे हैं।
फायरिंग के लिए मोटी रकम की पेशकश : पुलिसिया दबाव बढ़ने के बाद से प्रिंस खान के लड़के गैंग्स के लिए काम करने को तैयार नहीं हो रहे थे। लिहाजा लड़कों को फायरिंग और रंगदारी वसूली के लिए तैयार करने के लिए मोटी रकम देने की पेशकश की जा रही है। पिछले दिनों गफ्फार कॉलोनी साइबर कैफे में हुई फायरिंग में भी बाइक सवार शूटरों को अच्छी रकम देने की बात सामने आ रही है। पुलिस मान रही है कि गोपी ने ही शूटरों को मोटी रकम देकर गोलीबारी के लिए तैयार कराया।