Hindi Newsझारखंड न्यूज़For the first time in the country the duplicate department of Ranchi Civil Court has been online learn benefits

देश में पहली बार रांची सिविल कोर्ट का नकल विभाग हुआ ऑनलाइन, जानें फायदा 

अधिवक्ता अब घर बैठे अपने सर्टिफाइड कॉपी की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं। जैसी अद्यतन स्थिति रहेगी, उसी के आधार पर नकल विभाग आने की आवश्यकता होगी। सिविल कोर्ट रांची के नकल विभाग (कॉपिंग डिपार्टमेंट) को...

rupesh रांची। संवाददाता , Wed, 10 June 2020 01:12 AM
share Share
Follow Us on

अधिवक्ता अब घर बैठे अपने सर्टिफाइड कॉपी की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं। जैसी अद्यतन स्थिति रहेगी, उसी के आधार पर नकल विभाग आने की आवश्यकता होगी। सिविल कोर्ट रांची के नकल विभाग (कॉपिंग डिपार्टमेंट) को ऑनलाइन कर दिया गया है। नकल विभाग में आनेवाले सर्टिफाइड कॉपी के आवेदन को 48 घंटे बाद स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन कर दिया जाएगा। 

चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन के दिशा-निर्देश पर न्यायायुक्त नवनीत कुमार ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के काल में अधिवक्ताओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन व्यवस्था मंगलवार से शुरू कर दी है। यह व्यवस्था देश का पहला है। नई व्यवस्था में सुविधा के साथ पारदर्शिता भी है, जहां ऑनलाइन सर्टिफाइड कॉपी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जा सकती है। नई व्यवस्था हो जाने के बाद अधिवक्ताओं को बार-बार नकल विभाग सर्टिफाइड कॉपी के बारे में जानकारी लेने नहीं आना पड़ेगा। वर्तमान में प्रत्येक दिन औसतन 85 से 90 आवेदन नकल के लिए आ रहे हैं। 

ई कोर्ट रांची में कॉपिंग डिपार्टमेंट जोड़ा गया  : अधिवक्ता अपने सर्टिफाइड कॉपी की अद्यतन स्थिति के बारे में ईकोर्ट रांची या रांची-ईकोर्ट या https://districts.ecourts.gov.in/ranchi की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। सिविल कोर्ट रांची के वेबपेज पर एबाउट अस के पहले नंबर पर कॉपिंग डिपार्टमेंट नजर आएगा। जैसे ही उसको क्लिक करेंगे, सर्टिफाइड कॉपी की अद्यतन स्थिति तीन विकल्पों के साथ नजर आएगी। पहले नंबर पर सर्टिफाइड कॉपी तैयार है, आकर ले जाएं। दूसरे नंबर पर सर्टिफाइड कॉपी का इस्टीमेट बताया गया है, जिसमें फोलियो(टिकट) एवं जेरोक्स चार्ज दर्शाया गया है। तीसरे नंबर पर याचिकाओं में आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया गया, की जानकारी है। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें