झारखंड में पैरा टीचर्स की आकलन परीक्षा आज, 43 हजार से ज्यादा शिक्षक होंगे शामिल
परीक्षा में पास होने वाले प्रशिक्षित सहायक अध्यापक टेट पास शिक्षकों के समकक्ष हो जाएंगे और उनके मानदेय में 10 वृद्धि की जाएगी। सफल नहीं होने वाले पैरा टीचर्स को तीन और मौके मिलेंगे।
झारखंड के 43,273 प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (पैरा शिक्षक) रविवार को पहली आकलन परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें पहली से पांचवीं के प्रशिक्षित 36,687 पैरा शिक्षक, जबकि विषय के शिक्षक के लिए छठी से आठवीं के 6586 टीचर्स परीक्षा देंगे। भाषा के लिए 733, विज्ञान के लिए 2539 और सामाजिक विज्ञान विषय के लिए 3314 पारा शिक्षक आकलन परीक्षा देंगे।
परीक्षा में पास होने वाले प्रशिक्षित सहायक अध्यापक टेट पास शिक्षकों के समकक्ष हो जाएंगे और उनके मानदेय में 10 वृद्धि की जाएगी। यह बढ़ोत्तरी वर्तमान मानदेय में नहीं, बल्कि जनवरी 2022 में बढ़ाए गये 40 के अनुसार 10 वृद्धि होगी। सफल नहीं होने वाले पैरा टीचर्स को तीन और मौके मिलेंगे।
ढाई घंटे की होगी परीक्षा गणित-अंग्रेजी अनिवार्य
आकलन परीक्षा ढाई घंटे की होगी। पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं की अलग-अलग परीक्षा होगी। पहली से पांचवीं की एक परीक्षा होगी, जबकि छठी से आठवीं में भाषा, विज्ञान-गणित और सामाजिक विज्ञान की अलग-अलग परीक्षा होगी। विज्ञान में गणित की परीक्षा और भाषा में अंग्रेजी की परीक्षा अनिवार्य रूप से पारा शिक्षकों को देनी होगी। उत्तीर्ण होने के बाद से ही 10 मानदेय का लाभ मिल सकेगा। जो पारा शिक्षक शामिल नहीं होंगे उनका एक अवसर समाप्त माना जाएगा।