चारा घोटाला के सबसे बड़े केस में 125 अभियुक्तों पर अंतिम फैसला 28 अगस्त को
चारा घोटाला केस में अभियुक्तों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़े मामले में 28 अगस्त को अंतिम फैसला आएगा। यह मामला डोरंडा कोषागार से 36 करोड़ रुपये से अधिक अवैध निकासी से जुड़ा है। कुल 125 अभियुक्त हैं।
चारा घोटाला केस में अभियुक्तों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़े मामले में 28 अगस्त को अंतिम फैसला आएगा। यह मामला डोरंडा कोषागार से 36 करोड़ रुपये से अधिक अवैध निकासी से जुड़ा है। गौरतलब है कि इस मामले में कुल 125 अभियुक्तों पर फैसला आएगा। बता दें कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने दोनों पक्षों की दलील पूरी होने के बाद फैसले की तारीख तय की है।
कुल 125 अभियुक्तों पर आएगा फैसला
बता दें कि चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 48A/96 मामले में पूर्व विधायक गुलशन लाल अजमानी सहित 125 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं। सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक रविशंकर ने बताया कि डोरंडा कोषागार से वर्ष 1990-1995 की अवधि में फर्जी आवंटन पत्र के आधार पर करीब 36.28 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई थी।
अभियुक्तों में 9 महिलाएं भी शामिल
डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में पूर्व विधायक सह मामले में तात्कालीन आपूर्तिकर्ता गुलशन लाल अजमानी, मो. सईद का परिवार, राधा रमन सहाय सहित कुल 125 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं। मामले में डॉ. केएम प्रसाद सहित कुल 45 अभियुक्त पशुपालन डॉक्टर भी हैं। इसमें 9 महिला आरोपी भी हैं।