11वीं की परीक्षा में फेल छात्रों का JAC के सामने जमकर हंगामा, गेट में तालाबंदी कर रीचेक की मांग पर अड़े
झारखंड में 11वीं की परीक्षा में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को JAC कार्यालय के सामने जमकर हंगामा की। स्टूडेंट्स ने तालाबंदी करके फिर से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने की मांग की है।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से हाल ही में जारी 11वीं के रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे। इन परीक्षार्थियों ने शुक्रवार को उत्तरपुस्तिकाओं की पुन जांच की मांग को लेकर जैक कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।
इन छात्र-छात्राओं का दावा है कि योगदा कॉलेज, डोरंडा कॉलेज और जेएन कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों के परीक्षार्थी बड़ी संख्या में फेल कर दिए गए हैं। ऐसे में उत्तरपुस्तिकाओं की पुन जांच की जाए। छात्रों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोबारा जांच होने पर बड़ी संख्या में छात्र पास हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी परीक्षार्थी कॉलेज से उत्तरपुस्तिकाओं की पुन जांच का आवेदन अग्रसारित कराकर जैक में जमा कराने पहुंचे थे। लेकिन कार्यालय द्वारा उनका आवेदन नहीं लिया गया और उन्हें 21 दिनों के बाद उत्तर पुस्तिका दिखाने के लिए बुलाया गया।
एडमिशन में हो रही देरी
प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों का कहना था कि उन्हें फेल कर दिया गया है। इधर, एडमिशन कराने का समय खत्म हो रहा है। ऐसे में उन्हें 21 दिनों के बाद बुलाया जाएगा तो पूरा साल बर्बाद हो जाएगा।
उधर, कार्यालय कर्मियों द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष व सचिव नहीं हैं। इससे आक्रोशित छात्र नारेबाजी करने लगे। नेतृत्व कर रही भवानी सेना के रवि प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद उनका आवेदन ले लिया गया।
JAC कार्यालय पर करेंगे तालाबंदी
आंदोलित छात्रों का नेतृत्व कर रहे भवानी सेना के रवि प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें न जैक अध्यक्ष और न सचिव से मिलने दिया जा रहा है। जैक कर्मचारी उन्हें बरगला रहे हैं। काफी देर के बाद उनसे जैक कर्मी मिले और उन लोगों ने ही छात्र-छात्राओं से आवेदन लिया। छात्रों ने बताया कि आवदेन में सोमवार तक का समय दिया गया है। यदि सोमवार तक जैक उनके आवेदन पर कोई एक्शन नहीं लेता है तो वे जैक कार्यालय में तालाबंदी करेंगे, इसकी जिम्मेवारी जैक अधिकारियों की होगी।
स्टूडेंट एक्टिविस्ट ने की तालाबंदी
विद्यार्थियों के प्रदर्शन के दौरान भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को गलत तरीके से फेल करने का आरोप लगाते हुए जैक मुख्य द्वार पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की। एबीवीपी के सौरव बोस ने जैक के उप सचिव अरविंद कुमार से बात कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।