Hindi Newsझारखंड न्यूज़ED will interrogate Pankaj Mishras aide Krishna in illegal mining case for 5 days

अवैध खनन केस में पंकज मिश्रा के करीबी कृष्णा से 5 दिन पूछताछ करेगी ED

साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा से ईडी अपने कब्जे में लेकर 5 दिनों तक पूछताछ करेगी। यह पूछताछ शुक्रवार से प्रारंभ होगी।

Suraj Thakur संवाददाता, रांचीFri, 7 July 2023 10:01 AM
share Share

साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा से ईडी अपने कब्जे में लेकर 5 दिनों तक पूछताछ करेगी। यह पूछताछ शुक्रवार से प्रारंभ होगी। इससे पूर्व गिरफ्तार कृष्णा साहा को गुरुवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। पेशी के दौरान ईडी की ओर से 7 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग करते हुए आवेदन दिया गया। 

ईडी ने कृष्णा के खिलाफ पुख्ता सबूत का दावा किया
ईडी के वकील अतीश कुमार ने पक्ष रखा। कहा कि आरोपी के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग करने का ठोस सबूत है। आरोपी को लगभग छह एकड़ भूमि पर ही खनन करना था, लेकिन वह 12 एकड़ से अधिक भूमि पर खनन कर रहा था। इसके अलावा उसके और रिश्तेदारों के खाते में 18 करोड़ रुपये से अधिक जमा है। बीते सप्ताह साहा के साहिबगंज के पतना के चपांडे पहाड़ स्थित खनन साइट पर दुर्घटना हुई थी। इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई थी। मामले कई बिंदुओं पर पूछताछ की जरूरत है। इसको देखते हुए सात दिन रिमांड दी जाए। इसका विरोध आरोपी के अधिवक्ता ने किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड की अनुमति दी।

कृष्णा साहा ने अपने नाम पर खोल रखे थे 2 दर्जन खाते
ईडी ने जांच में पाया है कि कृष्णा कुमार साहा ने अपने नाम पर दो दर्जन से अधिक बैंक खाते खोल रहे थे। इस खातों की पड़ताल के दौरान ईडी ने पाया कि तकरीबन 19 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग इन खातों के जरिए हुई है। कंपनी, अपने सहयोगियों व रिश्तेदारों के बैंक खातों के जरिए भी मनी लाउंड्रिंग की गई। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि अवैध खनन की पुष्टि कृष्णा कुमार साहा के अर्जित राशि से भी हुई है। साहिबगंज निवासी अरशद नसर ने एनजीटी में अवैध खनन की शिकायत की थी। एनजीटी ने जांच में पाया कि साहिबगंज में अलग अलग लोगों पर अवैध खनन से जुड़े कुल 125 एफआईआर दर्ज होने की बात सामने आयी है। वहीं ईडी ने भी जब अवैध खनन की जांच शुरू की, तब 50 केस सामने आए। इसी दौरान कृष्णा साहा के माइनिंग साइट पर हादसे के बाद दो लोगों की मौत के मामले में रांगा थाने में केस संख्या 65/23 भी दो जुलाई को दर्ज की गई थी।

लीज एरिया से दोगुनी जमीन पर किया खनन
ईडी ने कृष्णा कुमार साहा के लीज एरिया का सर्वे भी किया था। ईडी ने जांच में पाया था कि साहा को मौजा चपांडे, अंचल पतना के प्लाट नंबर 44, 45, 47 व 52 में कुल रकबा 6.13 एकड़ जमीन की माइनिंग का लीज मिला था। लेकिन ईडी ने जब सर्वे की तब पाया कि माइनिंग लीज के दोगुने क्षेत्र में कृष्णा ने अवैध खनन किया है। सर्वे में पाया गया था कि कृष्णा ने कुल 12.60 एकड़ क्षेत्र में खनन की। इसी साइट पर 1 जुलाई को अवैध खनन के क्रम में दो मजदूरों की मौत हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें