खनन घोटाला केस में ED की रडार पर पूर्व DSP, पंकज मिश्रा कनेक्शन पर पूछताछ आज
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करने के आरोप में पूर्व डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी से ईडी सोमवार को पूछताछ करेगी।
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत में गैरकानूनी तरीके से मुलाकात करने के आरोप में पूर्व डीएसपी यज्ञनारायण तिवारी से ईडी सोमवार को पूछताछ करेगी। उन्हें सोमवार को दिन के 11 बजे रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसी मामले में पत्रकार रवींद्रनाथ तिवारी को 14 मार्च को ईडी के रांची जोनल ऑफिस बुलाया गया है।
पुलिस सेवा में रहते पंकज मिश्रा से मिले थे
ईडी सूत्रों के मुताबिक, यज्ञनारायण तिवारी ने रिम्स में आकर पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी, तब वह पुलिस सेवा में ही थे। बीते डेढ़ माह पूर्व ही वे पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं। पंकज मिश्रा से बगैर इजाजत मुलाकात करने को लेकर ईडी ने साहिबगंज के डीएसपी राजेंद्र दूबे, बिजली विभाग के अभियंता नथन रजक समेत कई लोगों से पूछताछ की है।
संपत्ति का विवरण मांग चुकी है ईडी
यज्ञनारायण तिवारी की संपत्ति का विवरण राज्य पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार से ईडी पहले ही मांग चुकी है। पुलिस सेवा में रहते हुए अफसरों को अपने व अपने आश्रितों की चल-अचल संपत्ति का विवरण देना होता है। पुलिस में रहते हुए यज्ञनारायण तिवारी ने क्या विवरण दिया है, इसकी मांग एजेंसी ने की है।
ईडी को अंदेशा है कि पद पर रहते हुए यज्ञनारायण तिवारी ने पंकज मिश्रा की मदद की।