Hindi Newsझारखंड न्यूज़ED to confiscate property of mining scam accused Pankaj Mishra and Prem Prakash

खनन घोटाला: पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश की करोड़ों की संपत्ति जब्त करेगी ED

साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन केस में बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव, दाहू यादव समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति ईडी जब्त करेगी। इसकी तैयारी हो रही है।

Suraj Thakur मुख्य संवाददाता, रांचीWed, 12 July 2023 06:19 AM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन केस में बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव, दाहू यादव समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति ईडी जब्त करेगी। ईडी की कार्रवाई के बाद इस संबंध में एडुकेटिंग अथॉरिटी ने आरोपियों से संपत्ति जब्ती के संबंध में पक्ष मांगा था। ईडी सूत्रों के मुताबिक, पंकज मिश्रा समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ईडी ने सभी आरोपियों की संपत्ति की जानकारी जुटाई है। अवैध खनन से अर्जित राशि व उस राशि से खरीदी गई करोड़ों की अचल संपत्ति ईडी के द्वारा जब्त की जाएगी।

5 करोड़ कैश और मालवाहक जहाज जब्त किया था
ईडी ने इससे पहले प्रोसीड्स आफ क्राइम से अर्जित 5 करोड़ रुपये से अधिक कैश व एक जलयान को जब्त किया था। आरोपियों के साहिबगंज, रांची समेत अन्य शहरों में अचल संपत्ति की जानकारी जुटाई गई है। आरोपियों के अधिकांश बैंक खातों में जमा पैसे के लेन देन पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। अब प्रोसीड्स ऑफ क्राइम से अर्जित राशि को पूरी तरह फ्रीज कर दिया जाएगा। ईडी ने पड़ताल के दौरान प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल में पैसे के ट्रांजेक्शन के साक्ष्य भी पाए हैं। पाया है कि प्रेम प्रकाश के पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 5.65 करोड़ रुपये आए थे, बाद में इनमें से 5.31 करोड़ रुपये का ट्रांसफर अमित अग्रवाल की कंपनी अरोड़ा स्टूडियोज में भी किया गया था। बैंक खातों से लेन देने के आधार पर ईडी 2 दर्जन से अधिक बैंक खातों को फ्रिज कर सकती है।

आरोपियों ने एक-दूसरे के खातों में जमा कराए करोड़ों रुपये
अवैध खनन के आरोपियों ने एक दूसरे से करोड़ों रुपए का लेन-देन बैंक खातों के जरिए किया है। पंकज मिश्रा के द्वारा खोले गए एचडीएफसी बैंक के खाते में भगवान भगत ने 4.87 करोड़ रुपये जमा कराए थे। ये सारे पैसे पत्थर कारोबार व कमीशन के थे। वहीं आरोपी टिंकल भगत ने पंकज मिश्रा के खाते में 40 लाख जमा कराए थे। दूसरी तरफ कृष्णा साहा ने भी पंकज मिश्रा के खाते में 10 लाख व कैश 25-30 लाख रुपये दिए थे। इन पैसों का निवेश जिन संपत्तियों में किया गया है उन्हें ईडी जब्त करेगी।

पंकज मिश्रा के ठिकानों पर 8 जुलाई 2022 को छापेमारी
गौरतलब है कि साहिबगंज में हुए अवैध खनन केस में ईडी ने 8 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उसके करीबियों के साहिबगंज, मिर्जाचौकी, बरहड़वा, उधवा, राजमहल और बरहेट के कम से कम 18 ठिकानों पर छापा मारा था। पंकज मिश्रा के आवास से 5.31 करोड़ रुपये की नगदी सहित कई दस्तावेज जब्त किए गए थे। 27 ऐसे बैंक खातों का पता चला जिसमें 11 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा थी। ईडी ने खातों को सीज किया। पंकज मिश्रा को 18 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया और इसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें