Hindi Newsझारखंड न्यूज़ED suspects that DSP Pramod Mishra was Pankaj Mishra associate in illegal mining

1000 करोड़ के अवैध खनन में पंकज मिश्रा के सहयोगी थे DSP प्रमोद मिश्रा! ED की पूछताछ आज

साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन व उससे जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी सोमवार को बरहड़वा के पूर्व डीएसपी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ करेगी। प्रमोद मिश्रा को ईडी ने चौथी बार समन किया है।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीMon, 6 March 2023 07:12 AM
share Share

साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन व उससे जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में ईडी सोमवार को बरहड़वा के पूर्व डीएसपी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ करेगी। प्रमोद मिश्रा को ईडी ने चौथी बार समन किया है। इससे पहले समन के खिलाफ प्रमोद मिश्रा ने हाईकोर्ट में अपील की थी। कोर्ट ने प्रमोद को समन पर उपस्थित होने का आदेश दिया था। 

ईडी ने साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन में मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा के सहयोगी के तौर पर प्रमोद मिश्रा को चिन्हित किया है।

डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने विकसित किया था तंत्र
ईडी को दिया बयान में सेवानिवृत पुलिसकर्मी निराला ने बताया था कि प्रमोद मिश्रा ने अवैध वसूली के मामले में प्रति ट्रक उगाही के लिए तंत्र बनाया था। ईडी ने इस मामले में गवाही के बाद प्रमोद मिश्रा को पहली बार दिसंबर 2022 में समन किया था। बड़हरवा में टॉल प्लाजा के ठेका मैनेज करने से जुड़े केस में डीएसपी रहते हुए प्रमोद मिश्रा ने केस का सुपरविजन किया था।

सुपरविजन में हटा दिया था इन दो लोगों का नाम
सुपरविजन में 24 घंटे के भीतर ही पंकज मिश्रा और मंत्री आलमगीर आलम का नाम एफआईआर से हटा दिया गया था। इस मामले में ईडी ने केस के अनुसंधानकर्ता मो सरफुद्दीन से पूछताछ की थी। जिसके प्रमोद मिश्रा की भूमिका का खुलासा किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें