DSP प्रमोद मिश्रा ने माना, रिम्स में मनी लाउंड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा से मिला था
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा से डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने कई बार न्यायिक हिरासत में अवैध तरीके से मुलाकात की थी। ईडी की पूछताछ में प्रमोद मिश्रा ने ये बातें कबूल की।
साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा से डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने कई बार न्यायिक हिरासत में अवैध तरीके से मुलाकात की थी। सोमवार को ईडी की पूछताछ में प्रमोद मिश्रा ने ये बातें स्वीकार की। सोमवार को दिन के 11 बजे बड़हरवा के पूर्व डीएसपी प्रमोद ईडी दफ्तर पहुंचे थे। इसके बाद एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे घंटों पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने प्रमोद से उसकी और उसके परिजनों की संपत्ति का ब्योरा मांगा है।
प्रमोद मिश्रा ने कबूली मुलाकातों की बात
प्रमोद मिश्रा ने ईडी अधिकारियों को बताया है कि न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पंकज मिश्रा ने कई बार फोन पर उनसे बातचीत की थी। इसके बाद जब कभी भी पंकज ने उन्हें बुलाया वह रिम्स उससे मिलने चले जाते थे। अवैध तरीके से न्यायिक हिरासत में पंकज मिश्रा से मुलाकात के मामले में ईडी कड़ी कार्रवाई कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, डीएसपी प्रमोद, राजेद्र दूबे समेत अन्य पर एफआईआर की अनुशंसा ईडी राज्य सरकार को भेजेगी।
ईडी ने प्रमोद मिश्रा को कई बार किया समन
गौरतलब है कि ईडी ने प्रमोद मिश्रा को पहले भी कई बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहे थे। उन्होंने बकायदा हाईकोर्ट में समन के खिलाफ याचिका दाखिल की थी लेकिन हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि आप ईडी के समक्ष हाजिर हों। आखिरकार प्रमोद मिश्रा सोमवार को ईडी के समक्ष हाजिर हुए जहां कई तीखे सवालों का सामना किया। बता दें कि बरहड़वा टोल टेंडर विवाद मामले में प्रमोद मिश्रा पर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और मंत्री आलमगीर आलम को बिना जांच क्लिनचिट देने का आरोप लगा था।
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है पकंज मिश्रा
दरअसल, पंकज मिश्रा मनी लाउंड्रिंग और अवैध खनन केस में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद हैं। बीच-बीच में पंकज मिश्रा को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया जाता था। इसी दौरान, कई रसूखदार लोगों ने पंकज मिश्रा से रिम्स में पेइंग वार्ड में मुलाकात की। बता दें कि साहिबगंज में हुए अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और सहयोगियों के साहिबगंज, राजमहल, उधवा, मिर्जाचौकी, बरहेट और बरहड़वा में छापेमारी की थी। इस दौरान पंकज मिश्रा के आवास से 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की नगदी और निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले थे। पंकज मिश्रा को 19 जुलाई 2022 को पूछताछ के लिए बुलाया गया और उसी शाम गिरफ्तार कर लिया गया था।