Hindi Newsझारखंड न्यूज़Dinesh Gope was cheated of 2 crores in the name of meeting a politician

कुख्यात उग्रवादी दिनेश गोप से सरेंडर के नाम पर 2 करोड़ की ठगी, बड़े राजनेता से मिलवाने का दिया था झांसा

दिनेश गोप ने बताया कि राजनेता से मुलाकात हो सके, इसके लिए एक व्यक्ति को दिनेश गोप ने 2 करोड़ रुपये भी दिए थे। हालांकि बाद में गोप को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। वह कई लोगों के संपर्क में था।

Suraj Thakur मुख्य संवाददाता, रांचीThu, 25 May 2023 07:38 AM
share Share

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से भी दो करोड़ की ठगी हो गई थी। दिनेश गोप ने पूछताछ के दौरान इस बात की जानकारी दी है। उसने बताया है कि संगठन लगातार एजेंसियों के रडार पर था, उसके खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही थी, तब उसने एक बड़े राजनेता से मुलाकात की योजना बनायी थी। दिनेश गोप ने बताया कि राजनेता से मुलाकात हो सके, इसके लिए एक व्यक्ति को दिनेश गोप ने 2 करोड़ रुपये भी दिए थे। हालांकि बाद में गोप को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद दिनेश गोप से रिमांड पर पूछताछ हो रही है। एनआईए के अलावे स्पेशल ब्रांच, एसआईबी समेत अलग अलग जिलों की पुलिस दिनेश गोप से पूछताछ कर रही है।

दिनेश गोप ने कई लोगों से किया था संपर्क
रांची, खूंटी के कई लोगों से संपर्क नेपाल में फरारी काटने के दौरान दिनेश गोप ने कई लोगों से संपर्क किया था। रांची व खूंटी के कई लोगों ने उससे बात की थी। वहीं बिरसा चौक का रहने वाला दिनेश गोप का एक स्वजातीय युवक नेपाल जाकर उससे मिला भी था। वहीं नेपाल के विराटनगर में भी स्वजातीय स्थानीय नेता के साथ साथ कुछ लोगों का उसे समर्थन था।

दिनेश गोप ने एजेंसी को बताए कई बड़े नाम
दिनेश गोप ने पूछताछ के दौरान अपने कई मददगारों के नाम बताए हैं। वहीं उसने यह भी बताया है कि संगठन के हथियार किन लोगों के पास हैं। दिनेश गोप की स्वीकारोक्ति के आधार पर पुलिस की अलग अलग टीमें अभियान में जुटी हैं। वहीं एनआईए के द्वारा भी दिनेश गोप से पूछताछ में निवेश के कई साक्ष्य जुटाए गए हैं। एनआईए व पुलिस के द्वारा दिनेश गोप की स्वीकारोक्ति के आधार पर बड़े खुलासे किए जा सकते हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें