धनबाद, देवघर, चास, चक्रधरपुर, कोडरमा, झुमरी तिलैया, विश्रामपुर और मझिआंव में सरकार भंग होने के आसार
कोरोनाकाल में नगर निकाय चुनाव टलने से जून में प्रदेश की आठ शहरों की सरकार का भंग होना लगभग तय है। धनबाद, देवघर, चास और चक्रधरपुर नगर निकायों का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों को पूरा हो रहा...
कोरोनाकाल में नगर निकाय चुनाव टलने से जून में प्रदेश की आठ शहरों की सरकार का भंग होना लगभग तय है। धनबाद, देवघर, चास और चक्रधरपुर नगर निकायों का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों को पूरा हो रहा है। इस कतार में कोडरमा, झुमरी तिलैया, विश्रामपुर और मझिआंव का बोर्ड भी भंग होगा। भारतीय संविधान की धारा 243 यू निर्वाचन के उपरांत पहली बैठक के पांच साल के बाद इन्हें बनाए रखने की इजाजत नहीं देता है। इस कारण मेयर-डिप्टी मेयर या अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ पार्षदों को हटाकर निर्वाचित बोर्ड को भंग कर प्रशासक तैनात हो सकते हैं।
प्रदेश के आठों नगर निकायों के कार्यकाल 18 जून से लेकर 29 जून के बीच समाप्त हो रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना के मद्देनजर चुनाव टालने की घोषणा के बाद गेंद राज्य सरकार के पाले में है। क्योंकि इस बीच किसी भी तरह चुनाव संपन्न नहीं कराए जा सकते हैं। अब राज्य सरकार महाधिवक्ता की राय के आधार पर कदम उठाएगी। ज्ञात हो कि प्रदेश में 14 नगर निकाय के चुनाव होने थे। इनमे से गोमिया, बड़की सरेया, धनवार, हरिहरगंज, बचरा और महागामा में चुनाव नहीं हुए थे। दो साल में इनका गठन ही हुआ था।
पहली बैठक से पांच साल तक का है कार्यकाल: संविधान की धारा 243 यू के तहत नगर पालिका अपने प्रथम अधिवेशन के लिए नियत तारीख से पांच वर्ष तक बनी रहेगी। उससे अधिक नहीं रह सकती है। संविधान की व्यवस्था के तहत तो इसका भंग होना लाजिमी है।
आपदाकाल में क्या दूसरे भी उपाय हैं: सरकार विशेष परिस्थिति को देखते हुए बोर्ड भंग कर मेयर या चेयरमैन को कार्यवाहक के रूप में नीतिगत फैसलों की इजाजत दिए बिना प्रबंधन संभालने के लिए कह सकती है। यह महाधिवक्ता की राय पर निर्भर करेगा। परंतु, अधिकतर मेयर या चेयरमैन के भाजपा समर्थक होने के कारण इस तरह की संभावना कम है। हालांकि, इन आठों नगर निकाय के चुनाव दलगत आधार पर नहीं हुए थे।
कब किसका पूरा हो रहा है कार्यकाल
निकाय प्रमुख किस पार्टी के समर्थक समय-सीमा
धनबाद चंद्रशेखर अग्रवाल भाजपा 18 जून
चास भोलू पासवान भाजपा 28 जून
देवघर रीता राज खवाड़े स्पष्ट नहीं 18 जून
कोडरमा शांति देवी भाजपा 21 जून
झुमरी तिलैया प्रकाश राम भाजपा 26 जून
चक्रधरपुर कृष्णदेव साह कांग्रेस 29 जून
विश्रामपुर हलीमा बीबी राजद 29 जून
मझिआंव सुमित्रा देवी तय नहीं 25 जून