Hindi Newsझारखंड न्यूज़Corona Update 22 patients found again in Koderma danger of spreading infection in Jharkhand

Corona Update: कोडरमा में फिर मिले 22 मरीज, झारखंड में संक्रमण फैलने का खतरा

कोडरमा में शुक्रवार को फिर कोरोना से संक्रमित 22 मिले हैं। राज्य के दो  जिलों कोडरमा और रांची में अचानक मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य महकमा चिंतित  है। खासकर पिछले पांच...

Malay Ojha कोडरमा हिन्दुस्तान टीम, Fri, 24 Dec 2021 10:39 PM
share Share

कोडरमा में शुक्रवार को फिर कोरोना से संक्रमित 22 मिले हैं। राज्य के दो  जिलों कोडरमा और रांची में अचानक मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य महकमा चिंतित  है। खासकर पिछले पांच दिनों से कोडरमा में मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे ईजाफा को स्टेट आईडीएसपी के  अधिकारियों का कहना है कि संभव है कोडरमा से ही राज्य में संक्रमण का प्रसार हो  जाए। 

पिछले सप्ताहभर से जिले में कोरोना के मरीजों में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। इससे जिलेवासियों की चिंता बढा दी है। 24 घंटे के अंदर जांच में 24 दिसंबर को 22 कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं। लगातार जिले में पिछले कई दिनों से मिल रहे पोजिटिव मरीजों से हडकंप की स्थिति है और लोगों की चिंता एक बार फिर बढा दी है। जिले में अब पोजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 90 हो गयी है। 

जानकारी के मुताबिक आरटीपीसीआर से जांच में नौ,ट्रूनेट से जांच में छह और रैपिड एंटीजेन किट से जांच में सात पोजिटिव मरीज पाए गए हैं। आइडीएसपी के जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ.मनोज कुमार ने शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी पुष्टि की है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 62 और सदर हॉस्पिटल के डीसीएचसी में चार संक्रमित इलाजरत हैं। शुक्रवार को 304 मरीजों की जांच की गयी। 

डीसीएचसी सदर हॉस्पिटल के नोडल पदाधिकारी डॉ.शरद कुमार के मुताबिक जांच में एक सदर हॉस्पिटल के डॉक्ट,एकर बैंक कर्मी,एक वन कर्मी पोजिटिव मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया पोजिटिव मरीजों में तिलैया कोडरमा,मरकच्चो सतगावां,जयनगर,चाराडीह,करियाबर के हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में 18 दिसंबर को 3 मरीज,19 दिसंबर को 1मरीज,20 दिसंबर को 12 मरीज,21 दिसंबर को 12 मरीज,22 दिसंबर को 13 मरीज और 23 दिसबंर को 26 मरीज,24 दिसंबर को 22 मरीज जांच में मिले हैं,जो चौंकाने वाले हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें