भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर सीएम हेमंत सोरेन ने किया कटाक्ष
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व सीएम और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव चिह्न और झंडा का रंग बदलने के साथ ही व्यक्ति की सोच और प्रतिबद्धता भी बदल जाती...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व सीएम और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव चिह्न और झंडा का रंग बदलने के साथ ही व्यक्ति की सोच और प्रतिबद्धता भी बदल जाती है।
सीएम ने कहा कि बाबूलाल जी को क्या हो गया है। जिस भाजपा के खिलाफ लोगों से वोट मांगे, उसी भाजपा के साथ कैसे हो गए। हाल में बाबूलाल मरांडी द्वारा दुमका में चुनावी सभाओं में आए बयानों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल-परगना से संतालों को खदेड़ने की बात बाबूलाल मरांडी कर रहे हैं। वे संताल-परगना और झारखंड से आदिवासियों को भगाकर किसे बसाना चाहते हैं?क्या बाबूलाल मरांडी संतालों को उनके ही राज्य से खदेड़कर छत्तीसगढ़िया को बसाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा बाबूलाल मरांडी से कुछ सवाल है जिसका उन्हें जवाब देना चाहिए। सीएनटी और एसपीटी एक्ट पर बाबूलाल मरांडी की क्या राय है। मोमेंटम झारखंड, मैनहर्ट घोटाला, कंबल घोटाला, जमीन घोटाला, जेल में बंद आदिवासियों दलितों के मुकदमों को बंद करने और पूर्व की भाजपा सरकार के समय फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने के नाम पर नक्सली घोषित करने और फादर स्टेन स्वामी पर बाबूलाल मरांडी की क्या राय है। पत्रकार सम्मेलन में मंत्री बादल,विधायक डॉ.इरफान अंसारी,लोबिन हेम्ब्रम,दीपिका पांडेय सिंह और झामुमो के केन्द्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह भी मौजूद थे।