हूल दिवस पर हेमंत सोरेन का वादा, संताल के युवाओं को मिलेगी पायलट की ट्रेनिंग; दुमका में खुलेगा सेंटर
हूल दिवस के मौके पर भोगनाडीह में CM सोरेन ने संताल परगना के युवाओं के लिए फ्री पायलट ट्रेनिंग का ऐलान किया। इसके लिए दुमका में ट्राइंग सेंटर खोला जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए भी कई ऐलान किए।
हूल दिवस के अवसर पर सूबे के CM हेमंत सोरेन भोगनाडीह पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान CM सोरेन ने संताली युवाओं के लिए खास ऐलान किया। संताल परगना के युवाओं को पायलट बनने की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने संताल परगना में नई परियोजनाओं और क्षेत्र के विकास के लिए कई ऐलान किए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि संताल के युवक-युवतियों को अब हवाई जहाज उड़ाने के लिए पायलट की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए दुमका में ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा। हर साल वहां 30 युवक-युवतियों को ट्रेनिंग मिलेगी। राज्य सरकार अपने खर्च पर इस क्षेत्र के 15 युवक-युवतियों को पायलट बनने का प्रशिक्षण देगी। बाहर के शेष 15 युवक-युवती अपने खर्च पर ट्रेनिंग ले सकेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को हूल दिवस पर भोगनाडीह में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने आदिवासियों को शिक्षा पर अपना पूरा ध्यान फोकस करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही वे अपना हक हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही ग्राम गाड़ी योजना शुरू करने जा रही है। जिस गांव तक सड़क नहीं पहुंची है, वहां सड़क बनाकर बच्चों को बस से स्कूल तक पहुंचाया जाएगा। गांव को शहर से जोड़ने के लिए यह बस चलेगी। इस बस में सीनियर सिटीजन मुफ्त सफर करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए अनुदान पर लोन दे रही है। लिहाजा हड़िया दारू छोड़ कर महिलाएं सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।