Hindi Newsझारखंड न्यूज़CM Hemant said that five thousand more excellent schools will be established in Jharkhand

झारखंड में और 5 हजार उत्कृष्ट विद्यालय बनेंगे, सीएम हेमंत ने की घोषणा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश में पहले चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन हो चुका है, ऐसे 5000 विद्यालय और बनेंगे। झारखंडमें पढ़ने के लिए 100% स्कॉलरशिप दिया जा रहा है।

Suraj Thakur हिन्दुस्तान टीम, बेरमो चंद्रपुराTue, 8 Aug 2023 06:38 AM
share Share

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश में पहले चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन हो चुका है, ऐसे 5000 विद्यालय और बनेंगे। झारखंड पहला राज्य है जो विदेश में भी पढ़ने के लिए सौ फीसदी स्कॉलरशिप दे रहा है। हजारों नियुक्तियां हो चुकी है। 28-30 हजार नियुक्तियां निकल चुकी हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री बोकारो के चंद्रपुरा में 18 करोड़ की 36 योजनाओं के उद्घाटन, 275 करोड़ की 25 योजनाओं के शिलान्यास व 116 करोड़ की परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

परीक्षा कानून पर फिर बोले मुख्यमंत्री
सीएम ने कहा कि हम जब परीक्षा में नकल के खिलाफ कानून लेकर आए तो भाजपा-आजसू वाले विरोध करने लगे। महामहिम के पास चले गए। ये नहीं चाहते कि आदिवासी-मूलवासी के बच्चे नौकरी में आएं। इन्होंने वही हाल 1932और सरना धर्म कोड का किया। परंतु इनकी करतूतों पर नजर है। जरूरत पड़ी तो ऐसे विरोध करने वालों को झारखंड से बेदखल करना होगा।

झारखंड में शिक्षा के लिए उत्कृष्ट प्रयास
गौरतलब है कि झारखंड़ में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2 मई को पहले चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन किया था। तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि पूरे झारखंड में ऐसे 5 हजार स्कूल विकसित किए जाएंगे जहां अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। अंग्रेजी माध्यम वाले इन स्कूलों को निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि सभी स्कूलों में प्रबंधन समिति बनाई जाएगी। सरकार बुनियादी सुविधाएं प्रदान कराएगी। यह अभिभावकों, शिक्षकों और प्रबंधन समिति पर निर्भर करता है कि स्कूल कैसे सफल होंगे। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास होगा। साइंस लैब की सुविधा है। जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें