उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का सीआईएसएफ जवान कोरोना संक्रमित
डीवीसी मैथन की आजाद नगर कॉलोनी में सीआईएसएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला। पीएमसीएच में स्वाब जांच में इसकी पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रशासन ने कॉलोनी के दो ब्लॉक नंबर 225 व 226 को कंटेनमेंट जोन...
डीवीसी मैथन की आजाद नगर कॉलोनी में सीआईएसएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव मिला। पीएमसीएच में स्वाब जांच में इसकी पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रशासन ने कॉलोनी के दो ब्लॉक नंबर 225 व 226 को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील कर दिया है। साथ ही पूरे आजाद नगर एरिया में धारा-144 लागू कर दी है, ताकि वायरस का फैलाव न हो सके। सोमवार की दोपहर एग्यारकुण्ड बीडीओ बिजेन्द्र कुमार, निरसा सीओ एमएन मंसूरी, डीवीसी के डीजीएम रुद्र प्रताप सिंह, सीआईएसएफ के उपकमांडेंट पीके विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कोरोना पॉजिटिव जवान की कॉलोनी का जायजा लिया। ब्लॉक का निरीक्षण कर उसकी पत्नी से पूछताछ की। इसके बाद ब्लॉक सील कर दिया गया।
बीडीओ ने कहा कि सीआईएसएफ का जवान 31 मई को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से मैथन आया था। उसे सीआईएसएफ के बैरक में दो दिन क्वांरटाइन में रखा गया। इसके बाद वह होम क्वांरटाइन में रह रहा था। उसके स्वाब की जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई। उन्होंने कहा कि उसे धनबाद पीएमसीएच भेज दिया गया है। जवान के संपर्क में आए परिवार समेत अन्य लोगों को भी जांच के लिए पीएमसीएच भेजा जाएगा। साथ ही एरिया के दो ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जिसमें खाने-पीने के सामान सहित अन्य जरूरी सेवा प्रशासन के लोग पहुंचाएंगे। बीडीओ ने कहा कि प्रशासन एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा, जिसपर लोग अपनी जरूरत के सामान मंगा सकते हैं। वहीं घटना के बाद डीवीसी ने पूरे आजाद नगर एरिया को सेनेटाइज भी किया।