Hindi Newsझारखंड न्यूज़Cheque bounce case actress Amisha Patel to reappear before Ranchi court on 16 october

एक्ट्रेस अमीषा पटेल को फिर आना होगा रांची, चेक बाउंस मामले में दर्ज होगा बयान; कोर्ट ने दी ये डेट

चेक बाउंस मामले में आरोपी अभिनेत्री अमीषा पटेल का बयान 16 अक्तूबर को दर्ज किया जाएगा। बयान दर्ज कराने के लिए अमीषा पटेल को व्यक्तिगत रूप से अदालत में मौजूद रहना होगा।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीSat, 30 Sep 2023 08:44 AM
share Share

चेक बाउंस मामले में आरोपी अभिनेत्री अमीषा पटेल का बयान 16 अक्तूबर को दर्ज किया जाएगा। बयान दर्ज कराने के लिए अमीषा पटेल को व्यक्तिगत रूप से अदालत में मौजूद रहना होगा। शुक्रवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में चेक बाउंस मामले की सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल के अधिवक्ता ने शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह का जिरह की। जिरह पूरी होने के बाद प्रार्थी के वकील बिजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने मामले में गवाही बंद करने का अनुरोध किया। इस पर अदालत ने गवाही बंद करते हुए मामले में आरोपियों के बयान दर्ज करने की तारीख 16 अक्तूबर निर्धारित की। उस दिन मामले की आरोपी अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर का बयान अदालत में दर्ज होगा। इससे पूर्व अमीषा पटेल के वकील ने अजय कुमार सिंह से उसके द्वारा दर्ज कराए गए मामले को लेकर जिरह की। इसका जवाब उन्होंने दिया।

फिल्म बनाने के लिए दिए गए थे पैसे

फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने दो करोड़ रुपए लिए थे। वापसी के लिए जो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया। इसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल और कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज(केस संख्या 4724/2018) कराया था। उसी मामले में सुनवाई जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें