झारखंड में पति का शव देख गर्भवती पत्नी ने भी दी जान, सालभर पहले हुई थी शादी
कुलदीप बाइक शोरूम पर काम करता था और रश्मि के साथ उसकी शादी सालभर पहले ही हुई थी। रश्मि 8 माह की गर्भवती थी और जल्द ही मां बनने वाली थी। हालांकि दोनों के बीच विवाद की वजह का पता नहीं चल सका है।
पति-पत्नी के बीच विवाद होना बिल्कुल आम बात है, कई बार दोनों लड़ते-झगड़ते हैं लेकिन फिर एक-दूसरे को माफ करते हुए और अपनी गलती को मानते हुए साथ रहकर जिंदगी बिताते हैं। लेकिन झारखंड के चतरा में पति-पत्नी में हुआ घरेलू विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि इसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। पति ने जहां जहर खाकर जान दी तो वहीं उसका शव देखने के बाद आठ माह की गर्भवती पत्नी ने मकान की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली।
27 साल का कुलदीप और 22 साल की रश्मि की शादी सालभर पहले ही हुई थी और यह कपल शहर के नागवान मोहल्ले में रहता था। शुक्रवार को किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। कुलदीप मूल रूप से सदर थानाक्षेत्र के लोवगड़ा गांव का रहने वाला था और एक बाइक शोरूम पर काम करता था। उसके पिता सेना से रिटायर्ड हैं और चतरा जेल में संविदा पर काम करते हैं। वहीं रश्मि बिहार के औरंगाबाद जिले के नवी नगर की रहने वाली थी।
मृतकों के परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो कि शुक्रवार की सुबह तक चलता रहा। जिससे तनाव में आकर कुलदीप छत पर गया और जहर खा लिया।
जब काफी देर तक कुलदीप नीचे नहीं आया तो रश्मि ने ऊपर जाकर देखा, वहां कुलदीप बेजान हालत में मिला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिससे घबराकर रश्मि ने भी छत से नीचे छलांग लगा दी। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि हम जांच करते हुए पति-पत्नी के आत्मघाती कदम उठाने की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि वह यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे घरेलू विवाद की जगह कुछ और कारण तो नहीं है।