CBSE ने जारी किया 10वीं-12वीं बोर्ड का एडमिट कार्ड, जानिए कहां से मिलेगा
सीबीएसई ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मंगलवार की रात एडमिट कार्ड जारी कर दिया। परीक्षार्थियों को स्कूल से एडमिट कार्ड मिलेगा। सीबीएसई ने साथ ही कुछ गाइडलाइन भी दी।
सीबीएसई ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए मंगलवार की रात एडमिट कार्ड जारी कर दिया। परीक्षार्थियों को स्कूल से एडमिट कार्ड मिलेगा। स्कूल सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www. cbse. gov. in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई ने जारी की है अहम गाइडलाइन
सीबीएसई की ओर से परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण गाइडलाइन भी जारी की गई है। छात्रों को समय पर का ख्याल रखने की सलाह दी गई है। इसके तहत छात्रों को 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। बोर्ड ने स्कूलों को सभी छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उन्हें उसकी प्रति समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही छात्रों को बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देश भी बता देने के लिए कहा गया हैं। सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार इस साल एडमिट कार्ड पर जो सूचनाएं दी गई हैं, उनमें रोल नंबर, जन्म-तिथि, परीक्षा का नाम, परीक्षार्थी का नाम, माता का नाम, पिता का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, दिव्यांग कैटेगरी, एडमिट कार्ड आईडी और परीक्षा के विषयों के नाम शामिल हैं।
स्कूल में किया जाएगा एडमिड कार्ड का वितरण
एडमिट कार्ड का वितरण छात्रों को स्कूल में बुलाकर किया जाएगा सीबीएसई के पूर्व सिटी को-ऑर्डिनेटर सह गुरुनानक स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोहर लाल ने बताया कि स्कूल पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे। इसके बाद स्कूलों में छात्रों को बुलाकर उसका वितरण किया जाएगा। 10 बजे छात्रों को कॉपी दी जाएगी, ताकि वे उसमें नाम और रोल नंबर लिख सकें। 10.15 बजे प्रश्नपत्र दिया जाएगा और 15 मिनट का समय उसे पढ़ने के लिए दिया जाएगा। 10.30 बजे से 1.30 बजे तक परीक्षा चलेगी। उन्होंने बताया कि छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनने के साथ स्कूल का आइकार्ड भी पहनना होगा।
बोर्ड की प्रमुख गाइडलाइन
● किसी भी परीक्षार्थी को 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा
● स्कूल यूनिफॉर्म व आईडी कार्ड के साथ एडमिट कार्ड रखना जरूरी
● छात्रों को अपना परीक्षा केंद्र परीक्षा से पहले एक बार विजिट कर लेना चाहिए
● परीक्षार्थी मौसम या ट्रैफिक आदि को ध्यान में रखते हुए पहले ही घर से निकलें
● एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर अवश्य होने चाहिए
● परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जीपीएस गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं
● छात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं दें