Hindi Newsझारखंड न्यूज़Bus overturned with migrant laborers in Ramgarh Jharkhand one killed and 17 injured

झारखंड के रामगढ़ में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, एक की मौत और 17 घायल

झारखंड में रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई व 17 अन्य घायल हो गए।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि...

Abhishek Kumar रामगढ़। प्रतिनिधि, Mon, 29 June 2020 03:56 PM
share Share

झारखंड में रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से एक मजदूर की मौत हो गई व 17 अन्य घायल हो गए।
 पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के गोला-चारु पथ पर प्रवासी मजदूरों को लेकर गुजरात से बंगाल जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस का एक टायर अचानक फट गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस पर सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई व 17 अन्य घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने  ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त बस से घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भेजा। वहीं, गंभीर रूप से घायल श्रमिकों को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रांची भेजा गया है। मृतक मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी 25 वर्षीय चंचल राय के रूप में की गई है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें