Hindi Newsझारखंड न्यूज़Bronze to Preeti of Jharkhand in SGFI National Athletics Championship

झारखंड की प्रीति लकड़ा को SGFI राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य

झारखंड की प्रीति लकड़ा ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य जीता। भोपाल में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक के साथ झारखंड का खाता खुला

Suraj Thakur संवाददाता, रांची भोपालWed, 7 June 2023 02:20 PM
share Share

झारखंड की प्रीति लकड़ा ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य जीता। भोपाल में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ  इंडिया (SGFI) राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक के साथ झारखंड का खाता खुला। गौरतलब है कि प्रीति लकड़ा ने ट्रिपल जंप इवेंट में  कांस्य जीता है। उन्होंने 11.59 मीटर छलांग लगाकर तमगा हासिल किया। बता दें कि प्रीति झारखंड सरकार के आवासीय प्रशिक्षण केंद्र (हजारीबाग) की प्रशिक्षु एथलीट हैं। इसी वर्ष जूनियर फेडरेशन कप में भी प्रीति ने रजक पदक जीता था। 

क्या है एसजीएफआई
बता दें कि खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना वर्ष 1954 में की गई थी। ये इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन और एशियन स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन का सक्रिय सदस्य भी है। यह संस्था भारत के स्कूलों में खेल के विकास तथा प्रचार-प्रसार की दिशा में कार्य करती है। इसमें देशभर के स्कूलों से अलग-अलग खेलों में रुचि रखने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करके उनको उचित मंच दिया जाता है। 

झारखंड में खेल प्रतिभा को बढ़ावा
गौरतलब है कि पिछले दिनों झारखंड ने अपनी खेल नीति तैयार की है जिसके तहत सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों से भी खेल प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें उचित मंच दिया जा रहा है। हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, क्रिकेट सहित अन्य खेलों में खेल प्रतिभाओं की पहचान कर पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें योग्य प्रशिक्षकों की निगरानी में प्रशिक्षण दिया जाता है। अक्सर प्रखंड और जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। वहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाता है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें