Hindi Newsझारखंड न्यूज़Birsa Munda jail superintendent Hamid Ansari appeared in ED court

बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक हामिद अंसारी ED कोर्ट में हुए हाजिर, CCTV फुटेज मामले में किया था तलब

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार के जेल अधीक्षक हामिद अंसारी शुक्रवार को ईडी कोर्ट में हाजिर हुए। हामिद अंसारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट रूम में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।

Suraj Thakur लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 Dec 2022 01:53 PM
share Share
Follow Us on
बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक हामिद अंसारी ED कोर्ट में हुए हाजिर, CCTV फुटेज मामले में किया था तलब

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार के जेल अधीक्षक हामिद अंसारी शुक्रवार को ईडी कोर्ट में हाजिर हुए। उन्हें व्यक्तिगत रूप से कोर्ट रूम में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।  कोर्ट ने 14 दिसंबर को सीसीटीवी फुटेज नहीं देने पर जेल अधीक्षक को तलब किया था। जेल अधीक्षक ने कहा था कि सीसीटीवी फुटेज देने में कुछ दिक्कत आ रही है। उसमें प्राइवेसी के कारण नहीं दे पा रहे हैं।

ईडी ने केवल जेल गेट का फुटेज मांगा
इस पर कोर्ट ने कहा कि ईडी सिर्फ जेल गेट के बाहर का सीसीटीवी फुटेज मांग रहा है। इस पर एजी की ओर से भेजे गए अधिवक्ता ने बहस की और कोर्ट से समय मांगा। कोर्ट ने अगली तारीख 21 दिसंबर निर्धारित की है। उस दिन कोर्ट आदेश पारित करेगा। बता दें कि कोर्ट ने 8 दिसंबर को ही सीसीटीवी फुटेज देने का परमिशन दिया था। बावजूद ईडी को उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बाद ईडी ने  दोबारा आवेदन दिया है।

जेल में आरोपियों के जश्न मनाने की सूचना
गौरतलब है कि होटवार जेल में अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग के सभी आरोपी बंद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर ईडी ने कहा था कि आरोपी जेल में इकट्ठा होते हैं। महफिल जमती है। जश्न मनाया जाता है। इसी आलोक में ईडी ने जेल अधीक्षक हामिद अंसारी से जेल की सीसीटीवी फुटेज मांगी थी ताकि उनकी गतिविधियों की जानकारी मिल सके। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें