Hindi Newsझारखंड न्यूज़Bail plea of Pankaj Mishra and Prem Prakash accused of illegal mining of 1000 crores rejected

अभी जेल में ही रहेंगे पंकज मिश्रा-प्रेम प्रकाश, नहीं मिली जमानत; 1000 करोड़ के अवैध खनन का है आरोप

1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाला और मनी लाउंड्रिंग केस में आरोपी पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश को अभी जेल में ही रहना होगा। आजादी का उनका इंतजार बढ़ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी।

Suraj Thakur संवाददाता, रांचीWed, 26 April 2023 01:29 PM
share Share

1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाला और मनी लाउंड्रिंग केस में आरोपी पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश को अभी जेल में ही रहना होगा। आजादी का उनका इंतजार बढ़ गया है। दरअसल, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी। गौरतलब है कि प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा जुलाई 2022 से ही रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) में बंद हैं। ईडी ने पंकज मिश्रा को 18 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था वहीं प्रेम प्रकाश के घर पर पहली बार 24 अगस्त को छापेमारी हुई थी। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश पर साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन कराने और परिवहन का आरोप है। 

18 जुलाई 2022 को गिरफ्तार हुआ था पंकज मिश्रा
गौरतलब है कि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगियों के साहिबगंज, बरहड़वा, मिर्जाचौकी, राजमहल, उधवा और बरहेट स्थित 18 ठिकानों पर ईडी ने 8 जुलाई 2022 को छापा मारा था। छापेमारी में पंकज मिश्रा के साहिबगंज स्थित आवास से 5.34 करोड़ रुपये की नगदी और निवेश संबंधी दस्तावेज मिले थे। वहीं, पंकज मिश्रा एवं अन्य के 27 बैंक खातों का पता चला था जिनमें 11 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा थी। ईडी ने इन्हें सीज कर लिया था। ईडी ने साहिबगंज से 30 करोड़ रुपये की कीमत वाला मालवाहक जहाज भी जब्त किया था। ईडी की दावा है कि इस जहाज का इस्तेमाल अवैध स्टोन चिप्स और बोल्डर की सप्लाई करने में किया जाता था। पंकज मिश्रा को इस सिलसिले में 18 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसी दिन लंबी पूछताछ के बाद पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ दिनों तक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। 

प्रेम प्रकाश पर भी है मनी लाउंड्रिंग का गंभीर आरोप
खनन घोटाला केस में एक अन्य आरोपी प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित आवास पर ईडी ने 24 अगस्त 2022 को छापा मारा था। उसी रात उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। इस दिन ईडी ने प्रेम प्रकाश से जुड़े 14 ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमारी में प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित घर से 2 सरकारी एके-47 राइफल और 60 कारतूस की बरामदगी हुई थी। इससे पहले भी छापेमारी में प्रेम प्रकाश के घर से कंबोडियाई कछुआ और निवेश संबंधित दस्तावेज मिले थे। ईडी का कहना था कि प्रेम प्रकाश अवैध खनन से आए रुपयों को मैनेज करता था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें