झारखंड के प्लस-2 स्कूलों में 2,137 PGT टीचर की होगी भर्ती, 4 मई है आवेदन की आखिरी तारीख
2,137 नियमित पदों के अलावा बैकलॉग की 265 सीटें हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 4 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड के प्लस-2 स्कूलों में 2,137 पीजीटी टीचर की बहाली होनी है। 4 मई आवेदन की आखिरी तारीख है। झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, राज्य के प्लस-2 स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की जाएगी। 2,137 नियमित पदों के अलावा बैकलॉग की 265 सीटें हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को 4 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस विषय में कितने शिक्षकों की होगी नियुक्ति
झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी इस विज्ञापन के मुताबिक झारखंड के प्लस-2 स्कूलों में 11 विषयों में पीजीटी टीचर की भर्ती की जाएगी। 2,137 पदों में से बायोलॉजी के 218, केमिस्ट्री के 227, भूगोल के 164, हिंदी के 163, अर्थशास्त्र के 167, संस्कृत के 169, फिजिक्स के 251, गणित के 185, कॉमर्स में 200 और अंग्रेजी में 211 पदों पर भर्ती होगी।
4 मई तक उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन
गौरतलब है कि पीजीटी टीचर्स के 2 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से ही जारी है। 4 मई आवेदन की आखिरी तारीख है वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान और फोटो-हस्ताक्षर अपलोड की प्रक्रिया 6 मई तक की जा सकेगी। आवेदन में सुधार 10-12 मई तक हो सकेगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि उम्मीदवार नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर में बदलाव नहीं कर सकेंगे। इसलिए आवेदन करते समय इन जानकारियों को सतर्कतापूर्वक भरना होगा।
दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं अदा करना होगा
बता दें कि प्लस-2 स्कूलों में पीजीटी टीचर्स की वेकैंसी 2022 में भी निकाली गई थी। उस समय जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था उन्हें इस बार आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। उन्हें ऑनलाइन आवेदन करते समय पिछले आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालना होगा। वैसे परीक्षा शुल्क 100 रुपये है। अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को 50 रुपये बतौर शुल्क जमा करने होंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।