Hindi Newsझारखंड न्यूज़Alert in Jharkhand due to Corona epidemic: Health Department strictly directed to districts to increase the investigation

कोरोना के चलते झारखंड में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में जांच बढ़ाने का दिया निर्देश

झारखंड में कोरोना के चलते सतर्कता के बीच स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने जिलों में कोरोना की धीमी रफ्तार पर आपत्ति जतायी है। इसको लेकर उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर जांच बढ़ाने का...

Sunil Abhimanyu रांची। रंजन, Fri, 19 March 2021 09:59 AM
share Share

झारखंड में कोरोना के चलते सतर्कता के बीच स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने जिलों में कोरोना की धीमी रफ्तार पर आपत्ति जतायी है। इसको लेकर उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। राज्य के ताजा आंकड़ों में भी संक्रमण के मामलों में दिन ब दिन वृद्धि दर्ज की जा रही है। बावजूद इसके जिलों में जांच की रफ्तार काफी धीमी है।

उन्होंने लिखा कि इसको लेकर कई बार अवगत कराया गया है। यह गंभीर मामला है। इसे देखते हुए जिलों में सैंपल कलेक्शन की संख्या बढ़ाई जाए। कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों के साथ साथ जिस किसी में भी लक्षण दिखते हों उनकी जांच जरूर कराई जाए। साथ ही संक्रमित लोगों के कांटैक्ट ट्रेसिंग के बाद उसकी जांच निर्धारित समय सीमा में कराई जाए।

कई जिलों में लक्ष्य की चौथाई जांच भी नहीं
राज्य में जांच की फिलहाल लक्ष्य के अनुरूप जांच की उपलब्धि लगभग 53 प्रतिशत है। मार्च के प्रथम सप्ताह (1-07) में राज्य भर में 146510 लोगों के जांच (आरटीपीसीआर, ट्रूनेट) का लक्ष्य था, जिसमें से 76380 (52 प्रतिशत) लोगों की जांच की गयी। वहीं बीते सप्ताह (8-14) निर्धारित जांच के लक्ष्य 146510 के विरुद्ध महज 77440 (53 प्रतिशत) लोगों की जांच की गयी। जिलों की बात करें तो कई जिलों में तो लक्ष्य के अनुरूप एक चौथाई जांच भी नहीं हो रही है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें