Hindi Newsझारखंड न्यूज़actress Amisha Patel agrees on consensus in cheque bounce case will give 2 crores 75b lakh rupees

चेक बाउंस मामले में एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने किया समझौता, 2.75 करोड़ देने को तैयार

चेक बाउंस केस में ट्रायल फेस कर रहीं फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल शिकायतकर्ता से समझौते को तैयार हो गई हैं। वह 2.50 करोड़ रुपए सूद के साथ देने के लिए राजी हो गईं हैं।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीThu, 7 March 2024 08:32 AM
share Share
Follow Us on

चेक बाउंस केस में ट्रायल फेस कर रहीं फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल शिकायतकर्ता से समझौते को तैयार हो गई हैं। वह 2.50 करोड़ रुपए सूद के साथ देने के लिए राजी हो गईं हैं। उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि अमीषा 2.75 करोड़ रुपए पांच किस्तों में देने को तैयार हैं। इस पर अंतिम स्तर की बातचीत जारी है। बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई।

शिकायतकर्ता अजय सिंह की वकील बिजय लक्ष्मी श्रीवास्तव ने कहा कि अमीषा पटेल को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर समझौता आवेदन पर हस्ताक्षर करना होगा। इसके अदालत ने अमीषा पटेल के बयान के लिए अगली सुनवाई की तारीख सात मार्च निर्धारित की है। बता दें कि मामले में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज होने के बाद अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर का बयान दर्ज किया जाना है। इसके लिए दोनों को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर बयान अदालत के समक्ष देना होगा। फिल्म मेकर रांची के अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने देसी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अमीषा पटेल ने ढाई करोड़ रुपए दिया था। लेकिन फिल्म नहीं बनी। इसके बाद अमीषा से पैसे वापस मांगा।

वापसी के लिए जो दो चेक दिया गया वह बाउंस कर गया। दोनों चेक बाउंस हो गया था। जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल एवं कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 2018 दर्ज कराया था। उसी मामले में सुनवाई जारी है। इस मामले में अमीषा पटेल ने 17 जून को रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। वर्तमान में वह जमानत पर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें