Hindi Newsझारखंड न्यूज़Actress Ameesha Patel appeared in Ranchi civil court in check bounce case

चेक बाउंस केस में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची सिविल कोर्ट में लगाई हाजिरी

चेक बाउंस के एक मामले में फिल्म 'कहो ना प्यार है' फेम बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल अदालत के आदेश पर सोमवार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुईं। उनके खिलाफ वर्ष 2018 में शिकायत दर्ज हुई ।

Suraj Thakur संवाददाता, रांचीMon, 10 July 2023 12:27 PM
share Share
Follow Us on

Jharkhand News: चेक बाउंस के एक मामले में फिल्म 'कहो ना प्यार है' फेम बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल अदालत के आदेश पर सोमवार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुईं। अमीषा पटेल के वकील ने कहा कि इनके खिलाफ लगाए गए चेक बाउंस के आरोप निराधार हैं। जो आरोप लगाया गया है वह गलत है। अमीषा पटेल अपने वकील के साथ कोर्ट में पहुंची अपनी बात रख कर वहां से निकल गई। न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत ने पिछली सुनवाई में अमीषा पटेल को व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर अपनी बात रखने का निर्देश दिया था। 

सोमवार को कोर्ट में पेश हुईं अमीषा पटेल
कोर्ट के आदेश पर वो सोमवार को कोर्ट में उपस्थित हुईं। पिछली बार 21 जून को उपस्थित होना था लेकिन किसी कारण से अमीषा पटेल नहीं आ पाई थीं।अदालत ने 10 जुलाई की तारीख निर्धारित की थी। इससे पूर्व दाखिल अर्जी पर शिकायतकर्ता अजय कुमार  सिंह की ओर से कहा गया कि मामले में मेडिएशन चाहते हैं। बता दें कि चेक बाउंस के मामले में वारंट जारी होने के बाद अमीषा पटेल ने 17 जून को कोर्ट में सरेंडर किया। अदालत ने जमानत की सुविधा प्रदान की थी। साथ ही अदालत ने पूर्व से निर्धारित तारीख 21 जून को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने को कहा गया था। लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई धी।

17 नवंबर 2018 को दर्ज कराया था केस
अमीषा पटेल के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने कोर्ट केस 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में की थी। अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से 2.5 करोड रुपये ऐंठने का आरोप है। एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की। टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने मुकदमा किया। गौरतलब है कि अमीषा पटेल जल्द ही फिल्म गदर-2 में सनी देओल के अपोजिट नजर आएंगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें