Hindi Newsझारखंड न्यूज़618 new cases of corona virus reported in jharkhand and 6 death due to covid19 in state in last 24 hours

झारखंड में कोरोना के 618 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 16 हजार के पार, 151 की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 16 हजार को पार कर गई है। वहीं मृतकों की संख्या अब 151 तक पहुंच चुकी है। झारखंड स्वास्थ्य...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, रांचीFri, 7 Aug 2020 10:42 PM
share Share

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 16 हजार को पार कर गई है। वहीं मृतकों की संख्या अब 151 तक पहुंच चुकी है।

झारखंड स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 618 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार की तरह ही शुक्रवार को भी नए मामलों से अधिक संख्या ठीक होने वाले लोगों की रही। स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को 809 लोग इलाज के बाद कोरोना को मात देने में सफल हुए हैं।

— ANI (@ANI) August 7, 2020

राज्य में कोरोना के 7491 सक्रिय मामले

618 नए मामलों के साथ झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 16 हजार 482 हो गई है। इसमें से 7491 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं शुक्रवार को हुई 6 मौतों के साथ कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 151 हो गई है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 7491 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जांच में तेजी लाए सरकार- हाईकोर्ट

दूसरी तरफ झारखंड में कोरोना से निपटने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को हाईकोर्ट ने सरकार को जांच में तेजी लाने और जांच रिपोर्ट जल्द देने को कहा है। अदालत ने सरकार को इसके लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने सरकार को चार सितंबर तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें