Hindi Newsझारखंड न्यूज़265 women teachers will be reinstated in Kasturba schools of Jharkhand

झारखंड के कस्तूरबा विद्यालयों में 265 शिक्षिकाओं की होगी भर्ती, कहां कितने पद खाली

झारखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में एक महीने में 265 शिक्षिकाएं बहाल होंगी। इन स्कूलों में शिक्षिकाओं को नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। इसके आवेदन भी लिये जा चुके हैं।

Suraj Thakur हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीFri, 28 April 2023 10:23 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में एक महीने में 265 शिक्षिकाएं बहाल होंगी। इन स्कूलों में शिक्षिकाओं को नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है। इसके आवेदन भी लिये जा चुके हैं। कुछ ही नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन अधिकांश जिलों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को एक महीने के अंदर सारी प्रक्रियाएं पूरी करने का निर्देश दिया है।

शिक्षा सचिव ने सभी जिलों को दिए निर्देश
शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि पूर्व निर्देश के बाद भी अब तक जिलों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शिक्षिकाओं की नियुक्ति पूरी नहीं की जा सकी है। इससे पठन-पाठन में छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। जिलों में शिक्षिकाओं के चयन के लिए आवेदन लिये जा चुके हैं, लेकिन आवेदनों की जांच में काफी समय लग रहा है। सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि जिन जिलों में शिक्षिकाओं के चयन के लिए आवेदन हो गये हैं उनकै चयन एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाए। वहीं, जिन जिलों में शिक्षिकाओं के चयन के बाद भी अगर सभी पदों पर चयन नहीं हो सका है तो फिर से विज्ञापन प्रकाशित कर शिक्षिकाओं के चयन की कार्रवाई की जाए। राज्य के 203 कस्तूरबा स्कूलों में शिक्षिकाओं के 1015 पद स्वीकृत हैं। इनमें 750 कार्यरत हैं, जबकि 265 पद खाली है।

नए विज्ञापन में ईडब्ल्एस को भी लाभ
नए विज्ञापन में ईडब्लूएस को भी लाभ शिक्षा सचिव ने जिलों को निर्देश दिया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालयों के रिक्त पदों के लिए नए विज्ञापन निकाले जाएं। इसमें नया रोस्टर लागू होगा। ईडब्लूएस को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में भी स्वीकृत पद के विरुद्ध रोस्टर क्लीयरेंस कराते हुए इसकी रिपोर्ट जिलों से मांगी है।

जिलावार रिक्तियां

● बोकारो - 10 ● चतरा - 18

● देवघर - 14 ● धनबाद - 05

● दुमका - 05 ● प सिंहभूम-15

● गढ़वा - 30 ● गिरिडीह- 16

● गोड्डा - 14 ● गुमला - 30

● हजारीबाग 10 ● जामताड़ा-07

● खूंटी - 02 ● कोडरमा - 11

● लातेहार -08 ● लोहरदगा-02

● पाकुड़ - 10 ● पलामू - 06

● रामगढ़ - 09 ● रांची - 05

● साहिबगंज-09 ● सरयाकेला 06 ● सिमडेगा-07और

● पश्चिमी सिंहभूम -16।

अगला लेखऐप पर पढ़ें