Hindi Newsझारखंड न्यूज़25 percent electricity bill hike in Jharkhand JBVNL submits new tariff petition

बटन दबाते ही जेब पर थोड़ा और लोड, झारखंड में 25 फीसदी बढ़ेगा बिजली बिल

विद्युत नियामक आयोग नए टैरिफ पर अंतिम निर्णय जनसुनवाई के बाद लेगा। नए टैरिफ को स्वीकारने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। बताया जा रहा है कि 2024-25 के प्रस्ताव पर मार्च के बाद प्रक्रिया की जाएगी।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, रांचीFri, 1 Dec 2023 01:59 AM
share Share

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की बिजली दर में करीब 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए जेबीवीएनएल ने निर्धारित समय के अंतर्गत गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए झारखंड विद्युत नियामक आयोग (जेएसईआरसी) के समक्ष अपना नया टैरिफ पिटीशन दाखिल कर दिया।

किस श्रेणी में कितनी वृद्धि होगी, जेबीवीएनएल ने यह उल्लेख प्रस्ताव में नहीं किया है। अभी सिर्फ एनुअल रेवेन्यू रिक्वायरमेंट (एआरआर) और रेवेन्यू गैप दिखाया गया है। सूत्रों के अनुसार जेबीवीएनएल ने टैरिफ पिटीशन में अपने खर्च के लिए करीब 10,800 करोड़ रुपये की जरूरत बताई है। इस आधार पर टैरिफ बढ़ाने का आग्रह किया गया है।

विद्युत नियामक आयोग नए टैरिफ पर अंतिम निर्णय जनसुनवाई के बाद लेगा। नए टैरिफ को स्वीकारने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। बताया जा रहा है कि 2024-25 के प्रस्ताव पर मार्च के बाद प्रक्रिया की जाएगी। जेएसईआरसी ने 11 दिसंबर को मेदिनीनगर, 13 को चाईबासा, 15 को धनबाद, 18 को देवघर और 19 दिसंबर को रांची में जनसुनवाई आयोजित करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

इन दोनों वर्षों के टैरिफ पिटिशन पर आयोग कोरोना और महत्वपूर्ण पदों के रिक्त होने के कारण कोई निर्णय नहीं ले सका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख