कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए 17 पारा टीचर, ली जा रही थी आकलन परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा-2023 में कदाचार करते 17 परीक्षार्थियों को पकड़कर उपायुक्त शशि रंजन ने परीक्षा से निष्कासित कर दिया। रविवार को आकलन परीक्षा ली गई।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा-2023 में कदाचार करते 17 परीक्षार्थियों को पकड़कर उपायुक्त शशि रंजन ने परीक्षा से निष्कासित कर दिया। मेदिनीनगर के यौध सिंह नामधारी महिला कॉलेज सेंटर से 8, एलिट बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र से 8 और एलिट पब्लिक बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र से 1 परीक्षार्थी को निष्कासित किया। महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ मोहिनी गुप्ता ने बताया कि दिन के करीब साढ़े 11 बजे उपायुक्त कॉलेज परिसर पहुंचे थे।
पलामू के साथ परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा
पलामू जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर रविवार को परीक्षा हुई। वर्ग एक से पांच वर्ग और वर्ग छह से आठ वर्ग में कुल 3470 परीक्षार्थियों को परीक्षा लिखना था। इसमें 3398 परीक्षार्थी शामिल हुए। 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वर्ग एक से पांच में कुल 3133 परीक्षार्थियों में 3069 उपस्थित जबकि 64 अनुपस्थित रहे। 16 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। वहीं वर्ग छह से आठ में कुल 337 परीक्षार्थियों में 329 उपस्थित जबकि आठ अनुपस्थित रहे। एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया।
वर्ग 1 से 5 तक में इतने पारा शिक्षक हुए शामिल
वर्ग एक से पांच वर्ग में जीएलए कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 403 परीक्षार्थियों में 400 इस परीक्षा में शामिल हुए जबकि 3 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। योध से नामधारी महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर 613 परीक्षार्थियों में 605 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में 583 परीक्षार्थियों में 579 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुमारेस इंटरनेशनल बीएड परीक्षा केंद्र पर 544 परीक्षार्थियों में 538 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि छह परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एलिट बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 549 परीक्षार्थी में 532 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।