झारखंड में कोरोना के 1326 नए मामले, मृतकों की कुल संख्या 400 पार
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या में फिलहाल कमी दर्ज नहीं हो रही है। राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 1326 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही झारखंड में कुल संक्रमितों की...
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या में फिलहाल कमी दर्ज नहीं हो रही है। राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 1326 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 38 हजार 438 हो गई है। वहीं इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आकर 10 लोगों जान चली गई। इस तरह झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 410 तक पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 410 पर पहुंच गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1326 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 38 हजार 438 हो गई है।
इसमें कहा गया है कि राज्य के 38 हजार 438 संक्रमितों में से 26 हजार 448 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 11580 अन्य संक्रमितों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में जारी है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 23 हजार से अधिक कोरोा नमूनों की जांच की गई है।