Hindi Newsझारखंड न्यूज़10th and 12th toppers will be honored this month in Jharkhand

इसी माह सम्मानित किए जाएंगे 10वीं-12वीं के टॉपर्स, नगद राशि के साथ मिलेगा लैपटॉप और स्मार्टफोन

झारखंड में 2022 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के 68 टॉपर्स को राज्य सरकार इसी महीने सम्मानित करने जा रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसई और आईसीएसई के 3 टॉपर्स को सरकार सम्मानित करेगी।

Suraj Thakur हिन्दुस्तान ब्यूरो, रांचीTue, 7 March 2023 06:25 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड में 2022 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के 68 टॉपर्स को राज्य सरकार इसी महीने सम्मानित करने जा रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसई और आईसीएसई के 3 टॉपर्स को सरकार सम्मानित करेगी।

60 हजार का लैपटॉप और 20 हजार का स्मार्टफोन
इन्हें नगद राशि के साथ-साथ 60 हजार का लैपटॉप और 20 हजार का स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा। स्टेट टॉपर को तीन लाख रुपए, सेकेंड टॉपर को दो लाख रुपए और थर्ड टॉपर को एक लाख रुपए मिलेंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। सम्मान समारोह की तारीख का निर्धारण हो रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से समय मिलने के बाद तारीख की घोषणा की जाएगी।

2020 से राज्य सरकार ने शुरू की थी योजना
टॉपर्स को नगद राशि देने की योजना राज्य सरकार ने 2020 से शुरू की थी राज्य सरकार ने टॉपर्स को नगद राशि देने की योजना 2020 से शुरू की थी। 2020 में हुई 10वीं-12वीं की परीक्षा के टॉपर्स को नगद राशि दी गई थी, लेकिन 2021 के टॉपर्स को यह सम्मान नहीं मिल सका। अब सरकार 2022 के टॉपर्स को सम्मानित करने जा रही है।

जैक 10वीं के टॉपर्स

स्टेट टॉपर्स अभिजीत शर्मा, तनू कुमारी, तानिया शाह, रिया कुमारी, निशा वर्मा, निशू कुमारी

सेकेंट टॉपर राहुल रंजन तिवारी, श्वेता कुमारी गुप्ता

थर्ड टॉपर शिवम कुमार, रिना कुमारी, खुशी कुमारी, विशाल कुमार शर्मा, अभिजीत कुमार, मनीषा कुमारी

जैक 12वीं के टॉपर्स

आर्ट्स मानसी शाह (पहला), रोहित कच्छप (दूसरा), अंचल (तीसरा)

साइंस प्रिया कुमारी (पहला), प्रिया कुमारी (दूसरा), जूही परवीन (तीसरा)

कॉमर्स निक्की कुमारी (पहला), श्रेया पांडेय (दूसरा), नूसरत जहां, संजना प्रमाणिक, प्रगति सुसांग (तीसरा स्थान)

आईसीएसई 10वीं के टॉपर्स

स्टेट टॉपर वेद राज, सुलगना बास्के

सेकेंड टॉपर मानव दालमिया, सुरभी

थर्ड टॉपर ऋष्टि सिंह, इसिका गुप्ता, श्रेयोसी नंदी

आईसीएसई 12वीं के टॉपर्स

आर्ट्स आस्था सिंह (पहला), अपाला (दूसरा), तुलिका सिंह (तीसरा)

साइंस स्वास्तिक भद्र और हिमानी दास (पहला), स्तुति दास (दूसरा), हर्ष ननरा, सुदिती मंडल, अर्नब शाह, अक्षत राज दुबे (तीसरा)

कॉमर्स दिव्यांशु मिश्रा, वंशिका (पहला), खुशी मुंद्रा और अरको मुखोपाध्याय (दूसरा), पूजा केजरीवाल और वैष्णवी अग्रवाल (तीसरा)

सीबीएसई 10वीं के टॉपर्स

स्टेट टॉपर अथर्व सिंह

सेकेंड टॉपर शाहीन परवीन, श्रेया सुमन, दिव्यांशु गौरव, देवनाश व्रत, आदित्य कुमार शर्मा

थर्ड टॉपर प्रभात नायक, ऋष्टि आनंद, दीक्षा शर्मा

सीबीएसई 12वीं के टॉपर्स

आर्ट्स शकीब अर्सलान (पहला), हर्ष प्रियम (दूसरा), आध्या गुप्ता (तीसरा)

साइंस कशिश अग्रवाल (पहला), आयूष राज, तनिशा अग्रवाल, अक्षय दत्ता (दूसरा), रितिशा रंजन (तीसरा)

कॉमर्स स्मृति गोयल (पहला), रीत कशेरा (दूसरा), नेहा भगत (तीसरा)

अगला लेखऐप पर पढ़ें