Hindi Newsझारखंड न्यूज़1084 new cases of corona virus reported in jharkhand today total number reach near to 18 thousand cases

झारखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 1084 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 18 हजार के करीब

झारखंड में कोरोना वायरस के मामले में तेजी देखने को मिली है। प्रदेश में फिर से एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में कोरोना...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, रांचीSun, 9 Aug 2020 02:54 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड में कोरोना वायरस के मामले में तेजी देखने को मिली है। प्रदेश में फिर से एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में कोरोना महामारी के कारण अब तक 168 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को जारी हुए झारखंड स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1084 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 17 हजार 626 तक पहुंच गई है। इलाज के बाद इसमें से 8391 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

— ANI (@ANI) August 9, 2020

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर अब 9 हजार को पार कर गई है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 9067 एक्टिव केसेस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना के कारण झारखंड में अबतक 168 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में कोरोना पर नियंत्रण के लिए झारखंड हाईकोर्ट ने टेस्टिंग में तेजी लाने सरकार को निर्देश दिया था। साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि रिपोर्ट भी जल्द दी जाए। अगर टेस्टिंग की बात करें तो झारखंड में अब तक कुल 3 लाख 75 हजार 377 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें