Hindi Newsझारखंड न्यूज़six children drown in reservoirs in jharkhand garhwa deoghar angry mob held sho hostage

झारखंड में दर्दनाक हादसा, जलाशयों में 6 बच्चों की डूबने से मौत; देवघर में गुस्साई भीड़ ने SHO को बनाया बंधक

झारखंड के गढ़वा और रामपुर में दर्द नाक हादसा हो गया है। जलाशयों में डूबने से छह बच्चों की मौत हो गई है। देवघर में दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत हुई है। परिवार ने इसे हत्या बताया है। गुस्साई भीड़ ने थाना प्रभारी को भी बंधक बना लिया था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गढ़वा, देवघरSat, 17 Aug 2024 05:56 AM
share Share

झारखंड के देवघर और गढ़वा जिलों में शुक्रवार को जलाशयों से छह बच्चों के शव बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि देवघर में आज सुबह तीन बच्चे तालाब में डूब गए थे। देवघर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ऋत्विक श्रीवास्तव के अनुसार, सोनारायथारी थाना क्षेत्र के तहत डोडिया गांव के एक तालाब में आठ और नौ साल के बच्चों के शव मिले हैं। उनके माता-पिता ने बताया कि तीनों बच्चे गुरुवार से लापता थे और जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

झारखंड के गढ़वा जिले में शुक्रवार दोपहर तीन और बच्चे बांध में डूब गए। बंशीधर नगर उंटारी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के बभनी खंड बांध से बच्चों के शव बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सूरज उरांव (11), मनीष मिंज (13) और चंद्रकांत कुमार (9) के रूप में हुई है।

दो सगे भाइयों सहित तीन डूबे

देवघर जिले के दोंदिया गांव के पिपरासोल टोले में तालाब से दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों का शव पुलिस ने शुक्रवार सुबह बरामद किया। मृत बच्चों की पहचान पिपरासोल गांव के हरि किशोर यादव के दो बेटे शिवम कुमार (9 वर्ष) व दीपक कुमार (11 वर्ष) के अलावा वासुदेव यादव के पुत्र दिवाकर यादव के रूप में हुई है। तीनों बच्चे गुरुवार से लापता थे। बच्चों के परिवार वाले इसे हत्या का मामला बता रहे हैं।

जानकारी के अनुसार चार दिनों पूर्व ट्रैक्टर से खेत जुताई करने को लेकर मृत बच्चों के परिजनों के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट भी की थी। उक्त घटना को लेकर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था। बच्चों के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों को थानेदार ललित खलको की ओर से संरक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ललित खलको को बंधक भी बना लिया। एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के घटनास्थल पहुंचने और दोषी थानेदार को सस्पेंड करने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे।

वहीं घटना की सूचना पर देवघर सदर व मधुपुर एसडीपीओ भी घटनास्थल पहुंचे पर ग्रामीण अड़े रहे। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में बल के साथ पुलिस पदाधिकारी पहुंच गए। माहौल तनावपूर्ण देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। पुलिस ने लाठी चार्ज कर ग्रामीणों को तितर-बितर किया। उसके बाद तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया। वहीं मामले को लेकर शुक्रवार देर शाम एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी ललित खलको को निलंबित कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें